भागलपुर : फ्रेंचाइजी कंपनी ने फिर से आपूर्ति लाइन भागलपुर-वन को सोमवार को पांच घंटे बंद रखने का फैसला लिया है. इससे पहले चार दिसंबर को पांच घंटे बंद रखा था. सप्ताह भर में ही एक ही आपूर्ति लाइन को दोबारा मेंटेनेंस के नाम पर बंद रखने के इस फैसले से कंपनी पर कई तरह के आरोप लगने लगे हैं. आमलोग आरोप लगा रहे है कि कंपनी जानबूझ कर बिजली कटौती कर रही है, जिससे उपभोक्ताओं को कम बिजली मिले और कंपनी को आपूर्ति पर ज्यादा खर्च न करना पड़े. इस संबंध में कंपनी के सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा का कहना है कि चार दिसंबर को भागलपुर-वन बंद रखा गया था,
मगर नाथनगर के कुछ इलाके में मेंटेनेंस नहीं हो सका. इसके चलते दोबारा बंद रखने का फैसला लिया गया है. सोमवार को आपूर्ति लाइन-वन (अलीगंज विद्युत उपकेंद्र) दोपहर 11 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा. इस आपूर्ति लाइन पर मोजाहिदपुर पावर हाउस सहित जगदीशपुर और नाथनगर विद्युत उपकेंद्र की बिजली स्थापित है. इससे यह भी बंद रहेंगे. उक्त सभी विद्युत उपकेंद्र के लगभग 10 फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी. लगभग 10 लाख आबादियों को बिजली-पानी संकट से जूझना पड़ेगा.