21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज हवा व कनकनी में हाड़ कंपा रही ठंड

भागलपुर : सूरज चमकने के बावजूद दिन पर ठंड का पहरा रहा. पश्चिमी हवाओं ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.हवाओं केे असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रात साबित हुई. 24 घंटे में रात का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस लुढ़क […]

भागलपुर : सूरज चमकने के बावजूद दिन पर ठंड का पहरा रहा. पश्चिमी हवाओं ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है.हवाओं केे असर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार की रात इस साल की सबसे ठंडी रात साबित हुई. 24 घंटे में रात का पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस लुढ़क कर रिकार्ड 7.8 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. बीते साल की बात करें तो साल 2015 की सबसे सर्द रात 27 दिसंबर को थी. इस रात न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड का कहर रविवार तक रहेगा. तब तक दिन-रात ठंड का कहर चलेगा. इसके बाद दिन साफ रहने और हवाओं की स्पीड थमने के कारण कोहरा-धुंध तो रहेगा लेकिन दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहेगा.
सीजन की सबसे ठंडी रात : शुक्रवार की रात इस साल की सबसे सर्द रात साबित हुई. शुक्रवार की रात में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि शुक्रवार की तुलना में 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. आर्द्रता 97 प्रतिशत था जबकि दिन भर 6.8 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पश्चिमी हवाएं बही.
भागलपुर : ट्रेनों पर कोहरे की मार हर दिन बढ़ती जा रही है. ट्रेन के लेट आने का सिलसिला हर दिन बढ़ता जा रहा है. स्थिति यह है कि कोहरे को लेकर विलंब परिचालन से प्रभावित ट्रेनें रद्द भी होने लगी हैं. कोहरे का असर सबसे ज्यादा सियालदह-वाराणसी और वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस पर पड़ा है. सियालदह से वाराणसी जाने वाली सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 20 दिसंबर 2016 से 10 जनवरी तक रद्द रहेगी, जबकि वाराणसी से सियालदह तक जाने वाली वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेगी. वहीं सियालदह से दिल्ली तक जाने वाली सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस भी 18 दिसंबर से 15 जनवरी तक रद्द रहेगी. इस आशय की जानकारी मुख्य यार्ड प्रबंधक डीसी झा ने दी.
ट्रेनों का लेट होना जारी :
कुहासे में रेंगती चल रही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का बुरा हाल है. पिछले पांच दिन में तीन महत्वपूर्ण ट्रेनें भागलपुर से रद्द हो चुकी हैं. पहले ब्रह्मपुत्र मेल रद्द हुई फिर विक्रमशिला एक्सप्रेस और शनिवार को गरीब रथ एक्सप्रेस.अब भी हालात ऐसे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में एक-दो ट्रेनें और रद्द हो सकती हैं.
एक दिन पहले अप विक्रमशिला के रद्द होने के कारण शनिवार को यह ट्रेन राइट टाइम भागलपुर से रवाना हो गई, लेकिन शनिवार को दिल्ली से भागलपुर पहुंचने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस 27 घंटे से भी अधिक विलंब से चल रही है.
इधर दिल्ली से आने वाली ब्रह्मपुत्र मेल की चाल अब भी नहीं सुधर पायी है. 10 दिसंबर को 9 दिसंबर को आने वाली डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी शाम के 8 बजे तक नहीं पहुंच पायी थी, जबकि 10 दिसंबर को आने वाली ब्रहमपुत्र भी 13 घंटे से अधिक विलंब से चल रही थी. शनिवार को गरीब रथ रद्द होने के कारण विक्रमशिला एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ देखी गई. इधर शनिवार को नवगछिया रूट पर भी कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें