Advertisement
शिमला से भी ठंडा भागलपुर
भागलपुर: शुक्रवार का दिन हल्की राहत लिये रहा, लेकिन दिन का तापमान ऐसा रहा कि लोग गरम लिहाफे में दुबके रहे. नौ दिसंबर को ठंड ऐसा रहा कि भागलपुर की ठंड आगे शिमला का मौसम भी हार गया. न्यूनतम तापमान की बात छोड़ दिया जाये तो अधिकतम तापमान के मामले में भागलपुर का मौसम दार्जिलिंग […]
भागलपुर: शुक्रवार का दिन हल्की राहत लिये रहा, लेकिन दिन का तापमान ऐसा रहा कि लोग गरम लिहाफे में दुबके रहे. नौ दिसंबर को ठंड ऐसा रहा कि भागलपुर की ठंड आगे शिमला का मौसम भी हार गया. न्यूनतम तापमान की बात छोड़ दिया जाये तो अधिकतम तापमान के मामले में भागलपुर का मौसम दार्जिलिंग और नैनीताल को भी मात दे दिया. हालांकि शुक्रवार को दोपहर बाद सूरज चमका बावजूद तेज-ठंडी पछुआ हवाओं के आगे सूर्यदेव ने हार मान ली. मौसम विभाग की माने तो शनिवार को दिन का तापमान सुधरेगा, लेकिन ठंड से लोगों को निजात नहीं मिलेगी.
कोहरे-धुंध में भीगी सुबह आयी, शाम को ठंड ने कंपाया : शुक्रवार की भाेर पहले ओस में भीगी फिर सुबह होने पर कोहरे में डूब गयी. सुबह मौसम ऐसा सर्द रहा कि लगा दिन भर मौसम बदरी के आगोश में रहेगा. दोपहर तक लोगों को हिमालय से आने वाली ठंड हवाओं ने लाेगों को खूब झकझोरा. दोपहर बाद करीब दो बजे से सूर्यदेव ने आंखे खोली और चमके भी. बावजूद हवाओं के आगे यह धूप ने हथियार डाल दिया. दिन डूबने के साथ ही लोगों को ठंड ने ऐसा दबोचा कि लोग अपने-अपने घरों में दुबक गये. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 0.8 व 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
आर्दता घटी, लेकिन पछुआ हवाओं ने झकझाेरा : शुक्रवार को आर्दता गुरुवार की तुलना में कम रहा, बावजूद नमी के कारण शुक्रवार को 95 प्रतिशत आर्दता रही. दिन भर 9.2 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पछुआ हवा चली. यह बीते 15 दिन में सबसे तेज हवा थी. मौसम विभाग की माने तो 12 तक अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. तब तक दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पार जायेगा. इसके बाद दिन चमकेगा और रात के तापमान में वृद्धि होगी. दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर ठंड आमजनमानस को अपनी आगोश में ले लेगा.
नाइट विजन रोशनी का भी कोहरे पर असर नहीं : कोहरे को काटते हुए ट्रेनों की रफ्तार को तेज करने के लिए भागलपुर से आनंद बिहार जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में नाइट विजन रोशनी लगायी गयी थी, लेकिन यह रोशनी भी इस कोहरे को काट नहीं पा रही है, जिससे आये दिन ट्रेन लेट और रद हो रही है.
शुक्रवार: ट्रेनें जो विलंब से पहुंचीं
ट्रेन आने का समय िवलंब कब पहुंची
अवध आसाम एक्सप्रेस 11.33 9.00 घंटे 20.00 बजे
राजधानी एक्स (अप) 17.11 3.00 घंटे 20.00 बजे
नॉर्थ इस्ट एक्स (डाउन) 03:07 बजे 24.00 घंटे 03.10 बजे
महानंदा एक्सप्रेस (डाउन) 07:07 बजे 24.00 घंटे 07.10 बजे
सीमांचल एक्सप्रे डाउन 04.00 बजे 15.00 घंटे 19.00 बजे
शहर अधिकतम न्यूनतम
भागलपुर 18.8 डिग्री 11.0 डिग्री
शिमला 20.1 डिग्री 10.9
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement