ठंड में ठिठुरते बच्चे स्कूल में शिक्षक नदारद, कटा वेतन
Advertisement
मवि उर्दू दिलगौरी में एक शिक्षक, 527 बच्चे
ठंड में ठिठुरते बच्चे स्कूल में शिक्षक नदारद, कटा वेतन पीरपैंती : अभिभावकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. कड़ाके की ठंड में भी बच्चे उपस्थित थे, जबकि अधिकतर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक अनुपस्थित मिले. मध्य विद्यालय […]
पीरपैंती : अभिभावकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने प्रखंड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया. कड़ाके की ठंड में भी बच्चे उपस्थित थे, जबकि अधिकतर विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक अनुपस्थित मिले. मध्य विद्यालय नारायणपुर में बच्चे थे तथा शिक्षक अनुपस्थित थे. मध्य विद्यालय झुरकुसिया में शिक्षक पीके झा व विनोद कुमार ठाकुर अनुपस्थित थे. संथाली टोला बरमसिया में भी छात्र थे,
लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचे थे. प्रोन्नत उच्च विद्यालय महुआडीह में 10 बजे तक शकील अहमद, श्वेता अनुरागी, महेंद्र कुमार ठाकुर, ललिता कुमार शिक्षक अनुपस्थित थे. मध्य विद्यालय सरकंडा में 10:10 तक महादेव ठाकुर, हरदेव मंडल, चंदर कुमार, अवधेश शाह, रीतेश मंडल शिक्षक अनुपस्थित थे. प्राथमिक विद्यालय गोराडीह की प्रधानाचार्या नीतू साह उपस्थिति बनाकर विद्यालय से गायब थीं. यही स्थिति मध्य विद्यालय विशाल की थी जहां 10:30 बजे तक अरविंद कुमार, नूतन कुमारी, प्रदीप उपाध्याय शिक्षक अनुपस्थि थे. बीडीओ ने बताया कि सीआरसी डॉ अनुपम कुमार को नोटिस देकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. कार्य में लापरवाही साबित होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. अनुपस्थित पाये शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटा जायेगा तथा एक दिन का सर्विस ब्रेक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement