17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र से पंजाब होते हुए फिर बिहार लौटा शातिर छोटुवा

नवगछिया : वगछिया के रसलपुर निवासी बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड, मकंदपुर निवासी ललन साह हत्याकांड सहित कई जघन्य वारदातों का आरोपित गोपालपुर के लत्तरा गांव का शातिर अपराधी पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ छोटुवा साल भर से नवगछिया पुलिस के साथ आंखमिचौनी का खेल खेल रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि छोटुवा […]

नवगछिया : वगछिया के रसलपुर निवासी बाहुबली राजद नेता विनोद यादव हत्याकांड, मकंदपुर निवासी ललन साह हत्याकांड सहित कई जघन्य वारदातों का आरोपित गोपालपुर के लत्तरा गांव का शातिर अपराधी पुरुषोत्तम कुमार यादव उर्फ छोटुवा साल भर से नवगछिया पुलिस के साथ आंखमिचौनी का खेल खेल रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि छोटुवा यहां से भाग कर महाराष्ट्र चला गया था.वहां से पंजाब भाग गया और अब वह फिर बिहार लौटा है. कुछ दिन पहले छोटुवा महाराष्ट्र में अपने गांव के ही एक व्यक्ति के पास छुप कर रह रहा था. नवगछिया पुलिस उसकी तलाश में वहां पहुंची, लेकिन वह पहले ही वहां से निकल गया था.

छोटुवा को पनाह देने वाले उसके ग्रामीण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसी की निशानदेही पर पुलिस ने छोटुवा की बाइक बरामद की थी. जब पुलिस महाराष्ट्र में उसकी तलाश कर रही थी, तब उसका लोकेशन पंजाब के चंडीगढ़ में मिला. नवगछिया पुलिस चंडीगढ़ जाने की तैयारी कर ही रही थी कि उसका लोकेशन बिहार मिलने लगा. छोटवा का मोबाइल लोकेशन अलग-अलग जगहों पर बताने से पुलिस छोटवा के सही ठिकाने पर नहीं पहुंच पा रही है.सूत्रों का कहना है कि छोटुआ अपने घर के आसपास देखा गया है. छोटवा के नवगछिया में आने से एक बार फिर बड़ी घटना घटने की आशंका बढ़ गयी है.
पुलिस के पहुंचते ही छोटवा हो जाता है फरार
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस की मुखबिरी करने वाले छोटुवा का पता जैसे ही पुलिस को देते हैं, उसकी खबर छोटुवा को भी लग जाती है और वह जगह छोड़ देता है. सूत्रों का कहना है कि छाेटुआ के पास पैसे खत्म हो गये थे, इसलिए उसे वापस लौटना पड़ा है. सूत्रों का यह भी कहना ह कि छोटुवा के टारगेट में दो लोग थे, जिन्हें वह अपने रास्ते से हटाना चाहता था, लेकिन उनसे पहले ही विनोद यादव की हत्या की घटना को अंजाम दे दिया. इसके बाद वह बाहर भाग गया.
विरोधी गुटों से जान का खतरा
सूत्रों की मानें तो छाेटुआ को विरोधी गुट के अपराधियों से जान का भी खतरा है. यही कारण है कि वह बाहर भाग गया था. सूत्र बता रहे हैं कि छोटुवा अापराधिक गतिविधि खुलकर नहीं चला पा रहा है. छोटुवा की हरेक गतिविधि की सूचना पुलिस से पहले उसके विरोधी गुट के लोगों को मिल जा रही है. सूत्र बताते हैं कि छोटुवा के शुभ चिंतकों ने उसे सलाह दी है कि उसके लिए सबसे सुरक्षित जगह जेल है.
कहते हैं डीएसपी
नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने कहा कि कुछ महीने पूर्व छोटुवा का माेबाइल लोकेशन महाराष्ट्र आया था, जिसके बाद पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची थी. वहां छोटुवा तो हाथ नहीं लगा, पर जिस अस्पताल में उसने इलाज कराया था, वहां के डॉक्टर की तलाश पुलिस ने कर ली है. अभी छोटुवा का लोकेशन बिहार मिल रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी
नारायणपुर . भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर की किरण देवी ने गांव के ही घोलटी यादव उर्फ प्रमोद यादव, दीपक यादव, टिंकू यादव, फुलन देवी, सिंकू यादव के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुदिन राम ने बताया कि छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें