14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान व क्लिनिक का चोरों ने तोड़ा ताला

तिलकामांझी में लगातार तीसरी रात भी हुई चोरी भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगातार तीसरी रात चोरों ने दो प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया और चोरी का प्रयास किया. शुक्रवार की रात तिलकामांझी थाने के पास न्यू जयश्री क्लोथ हाउस व डॉ विनायक फिजियोथिरेपिस्ट क्लिनिक का चोरों ने ताला तोड़ दिया. हालांकि चोर दोनों ही […]

तिलकामांझी में लगातार तीसरी रात भी हुई चोरी

भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगातार तीसरी रात चोरों ने दो प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया और चोरी का प्रयास किया. शुक्रवार की रात तिलकामांझी थाने के पास न्यू जयश्री क्लोथ हाउस व डॉ विनायक फिजियोथिरेपिस्ट क्लिनिक का चोरों ने ताला तोड़ दिया. हालांकि चोर दोनों ही प्रतिष्ठान से कुछ चोरी नहीं कर सके.

घटना को लेकर दुकान के मालिक सह कपड़ा व्यापारी शैलेश कुमार (जेल रोड, तिलकामांझी) ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. तिलकामांझी थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं. रात में जाम के कारण पुलिस जाम छुड़ाने में व्यस्त रहती है. इस कारण सही तरीके से गश्ती नहीं हो पाती है.

सड़क निर्माण के कारण शाम होते ही तिलकामांझी इलाके में वाहनों का रैला लग जाता है. रात भर तिलकामांझी चौक, जेल रोड, बरारी रोड, मनाली चौक रोड जाम रहता है. इसका चोर फायदा उठा रहे हैं और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दो दिनों से मौसम भी खराब है. रात में बारिश होने के कारण पुलिस सही तरीके से गश्ती नहीं कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें