भागलपुर : भुवनेश्वर में पिछले माह अस्पताल में आग लगने की हुई अप्रिय घटना ने देश भर को चिंता में डाल दिया. इसे लेकर भागलपुर में एहतियात के तौर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने की तमाम वजहाें को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है.
प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि भुवनेश्वर की तरह घटना फिर न हो, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले जेएलएनएमसीएच की व्यवस्था की पड़ताल की. जानकारी मिली कि 25 साल पहले जो बिजली तार की वायरिंग की गयी थी, वह अब जर्जर हो चुकी है. इससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका थी. अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में वायरिंग का एस्टिमेट तैयार कराएं. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वायरिंग का काम आइसीयू से शुरू करा दिया गया है. पूरे अस्पताल में वायरिंग बदली जायेगी. व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विभाग से और राशि की मांग की गयी है.