23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच प्रमंडलीय आयुक्त की पहल पर 25 वर्ष पुरानी वायरिंग बदलने का काम आइसीयू से शुरू हुआ

भागलपुर : भुवनेश्वर में पिछले माह अस्पताल में आग लगने की हुई अप्रिय घटना ने देश भर को चिंता में डाल दिया. इसे लेकर भागलपुर में एहतियात के तौर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने की तमाम वजहाें को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में बिजली […]

भागलपुर : भुवनेश्वर में पिछले माह अस्पताल में आग लगने की हुई अप्रिय घटना ने देश भर को चिंता में डाल दिया. इसे लेकर भागलपुर में एहतियात के तौर पर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने की तमाम वजहाें को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है.

प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने बताया कि भुवनेश्वर की तरह घटना फिर न हो, इसके लिए उन्होंने सबसे पहले जेएलएनएमसीएच की व्यवस्था की पड़ताल की. जानकारी मिली कि 25 साल पहले जो बिजली तार की वायरिंग की गयी थी, वह अब जर्जर हो चुकी है. इससे कभी भी बड़े हादसे की आशंका थी. अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि अस्पताल में वायरिंग का एस्टिमेट तैयार कराएं. सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वायरिंग का काम आइसीयू से शुरू करा दिया गया है. पूरे अस्पताल में वायरिंग बदली जायेगी. व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए विभाग से और राशि की मांग की गयी है.

आइटी सॉल्यूशन देगा मरीजों को राहत
स्मार्ट सिटी परियोजना में जेएलएनएमसीएच में भी सुविधाएं बढ़ेंगी. प्रमंडलीय आयुक्त श्री चौधरी ने बताया कि इस अस्पताल में आइटी सॉल्यूशन की सुविधा दी जायेगी. मरीजों व तीमारदारों के साथ-साथ चिकित्सकों के लिए भी यह बड़ी राहत देगी. आइटी सॉल्यूशन की सुविधा मिलने से मरीजों को ओपीडी में परची कटाने के दौरान एक टोकन नंबर मिलेगा. डिस्प्ले बोर्ड पर संबंधित मरीजों का टोकन नंबर और कमरा नंबर आने के बाद संबंधित कमरे में मरीज चले जायेंगे और फिर इलाज करायेंगे. इसके लिए उन्हें कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी. टोकन नंबर आने तक मरीज कुरसी पर बैठ कर टेलीविजन के कार्यक्रम देख सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें