17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 लाख की संपत्ति राख तबाही. सुलतानगंज में टेंट हाउस में लगी भीषण आग

सुलतानगंज बाजार में चित्रा सिनेमा रोड स्थित पार्वती टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गयी. लगभग दो घंटा तक टेंट हाउस का गोदाम धधकता रहा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग दो किमी तक लोग देख रहे थे. आग लगने का कारण पता नहीं चला है. सुलतानगंज : थोड़ा […]

सुलतानगंज बाजार में चित्रा सिनेमा रोड स्थित पार्वती टेंट हाउस के गोदाम में बुधवार को भीषण आग लग गयी. लगभग दो घंटा तक टेंट हाउस का गोदाम धधकता रहा. आग की लपटें इतनी तेज थी कि लगभग दो किमी तक लोग देख रहे थे. आग लगने का कारण पता नहीं चला है.

सुलतानगंज : थोड़ा बहुत सामान बाहर निकाला जा सका. गोदाम में रखे सभी सामान जल कर पूरी तरह राख हो गये. लगभग 15 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान है. टेंट हाउस के संचालक अरुण जादुका ने बताया कि आग की जानकरी मिलते ही जब तक पहुंचे, तब तक आग की लपट बहुत तेज हो चुकी थी.नप के वार्ड नंबर एक में स्थित स्व गोरेलाल मंडल के जमीन पर टेंट हाउस का गोदाम बनाया गया था. कीमती सामान सहित टेंट हाउस के सैकड़ों, गद्दा, तकिया, टेंट, सामियाना, कुर्सी,टेबुल, बांस, बरतन आदि जल कर नष्ट हो चुके थे. लाखों रूपया की नुकसान दो घंटे के दौरान हो जाने से सभी बदहवाश थे. आग की लपटें काफी तेज थी. जिसके कारण आसपास के घर के लोग भी डरे सहमे थे.
छोटा दमकल आग पर नहीं पा सका काबू : शाम लगभग सात बजे लगी आग को काबू करने में आसपास के सैकड़ों लोग जुटे हुए थे. छोटा दमकल वाहन थाना से पहुंचा, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका. रात नौ बजे के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया जा सका. आसपास के लोगों के अथक प्रयास तीन घंटे तक आग पर काबू पाने के लिए जारी रहा. इस दौरान एन एच 80 सुलतानगंज-मुंगेर-भागलपुर सड़क पूरी तरह जाम हो गया.
थाना से पुलिस बल सुरक्षा को लेकर घटनास्थल पर मुस्तैद देखे गये. लोगों ने बताया कि सुलतानगंज नगर में भीषण आग ऐसा पहले नहीं देखा था. समय पर बड़ा दमकल नहीं आने से टेंट हाउस के गोदाम से कुछ भी वस्तुओं को नहीं बचाया जा सका.घटना के लगभग दो घंटे बाद तारापुर से बड़ा दमकल वाहन मौके पर पहुंचा. रात लगभग दस बजे तक आग पर काबू करने का पूरा प्रयास किया जा रहा था. देर रात आग पर काबू किया जा सका. स्थानीय लोगों ने सुलतानगंज में एक बड़ा दमकल रखे जाने की मांग उठायी.
रहता बड़ा दमकल, तो होती कम तबाही
पार्वती टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के बाद बुधवार शाम पूरे नगर में लोगों के बीच चर्चा इस बात की हो रही थी कि समय पर बड़ा दमकल पहुंच जाता तो आग से होने वाले बड़ा नुकसान से बचा जा सकता था. परिजनों के चेहरे पर आग से हुए नुकसान को लेकर मायुसी देखी जा रही थी. आग को लेकर अफरा-तफरी का माहौल था. हवा के कारण आग तेज धधक रहा था. टेंट हाउस के परिजन पूरी तरह बदहवास आग की लपटें देख गमगीन थे. परिजन कह रहे थे आग ने पूरी तरह सबकुछ नष्ट कर दिया. आग से दो घंटे में सबकुछ नष्ट हो गया.
लोगों ने बताया कि बड़ा दमकल नहीं रहने से आग लगने के बाद नुकसान के अलावा कुछ नहीं बच पाता है. बड़ा दमकल भागलपुर से चंपा नाला पुल पर बैरियर लगने के कारण समय पर सुलतानगंज नहीं पहुंच पाता है. जबकि मुंगेर से भी घोरघट बेली ब्रिज पर बैरियर लगने के कारण बड़ा दमकल प्रवेश नहीं हो पाता है. बड़़ा दमकल वाहन को सुलतानगंज में रखे जाने को लेकर विधायक सुबोध राय ने भी पूर्व में मांग की थी, लेकिन सावन छोड़ इसकी व्यवस्था नहीं रहती है. लोगों ने जल्द सुलतानगंज में एक बड़े दमकल की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें