पांच एकड़ के बीज प्रगुणन केंद्र में होगा भवन निर्माण
Advertisement
आधुनिक सिल्क भवन का निर्माण फरवरी में
पांच एकड़ के बीज प्रगुणन केंद्र में होगा भवन निर्माण करीब 10 हजार वर्ग फीट में होगा तीन मंजिला भवन भागलपुर : उद्योग विभाग ने आधुनिक सिल्क भवन निर्माण का बजट दे दिया. विभाग ने तीन मंजिला भवन पर 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा. जीरोमाइल के समीप पांच एकड़ के बीज प्रगुणन केंद्र में भवन […]
करीब 10 हजार वर्ग फीट में होगा तीन मंजिला भवन
भागलपुर : उद्योग विभाग ने आधुनिक सिल्क भवन निर्माण का बजट दे दिया. विभाग ने तीन मंजिला भवन पर 10 करोड़ रुपये खर्च करेगा. जीरोमाइल के समीप पांच एकड़ के बीज प्रगुणन केंद्र में भवन बनेगा. इस भवन में सभी राज्य व केंद्र सरकार के विभाग होंगे. भवन के ऊपर के तल पर डिस्पले रूम में स्थानीय बुनकर के बने बेहतरीन उत्पाद लगा रहेगा. सिल्क भवन के डिजाइन का जिम्मा भवन निर्माण के आर्किटेक्ट को मिला है. जल्द ही आर्किटेक्ट के डिजाइन को पटना भेजा जायेगा. डिजाइन पर सहमति मिलते ही फरवरी तक भवन निर्माण का काम शुरू हो जायेगा.
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने सितंबर में जिले के दौरे पर सिल्क भवन पर चर्चा की थी. प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने प्रधान सचिव के सामने सिल्क भवन का मामला रखा था. कहा गया कि सिल्क से जुड़े केंद्र व राज्य सरकार के कई विभाग अलग-अलग जगहों पर हैं. इस कारण बुनकर को काम के सिलसिले में अलग-अलग जगह जाना पड़ता है. एक ही छत के नीचे विभाग रहने से बुनकर को सुविधा होगी. प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी मॉनीटरिंग करने में दिक्कत नहीं होगी.
एक नजर
ग्राउंड फ्लोर : कांफ्रेंस हॉल, सिल्क के बनाने की पूरी विधि का प्रदर्शनी, बुनकर के बनाये गये वस्त्र प्रदर्शनी.
प्रथम फ्लोर: बिहार सरकार से संबंधित कार्यालय(जिला उद्योग केंद्र, सहायक उद्योग निदेशक रेशम, सहायक उद्योग निदेशक कोटि नियंत्रण, उप विकास पदाधिकारी(वस्त्र), पॉलिस्टर व रेशम प्रशिक्षण केंद्र).
द्वितीय फ्लोर : केंद्र सरकार के वस्त्र व कपड़ा मंत्रालय केंद्रीय रेशम बोर्ड, प्रदर्शन सह प्रशिक्षण सेवा केंद्र, बुनकर सेवा केंद्र, कच्चा माल बैंक, पावरलूम प्रशिक्षण सेवा केंद्र, राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम.
तीसरे फ्लोर : प्रशिक्षण हॉल, 25-25 महिलाओं व पुरुष के लिए अलग-अलग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, 50 व्यक्तियों का प्रशिक्षण हॉल.
व्हाट्सएप ग्रुप से बुनकर सर्वे पर नजर
बुनकर सर्वे के नोडल प्रभारी भवेश मिश्रा ने प्रत्येक दिन के सर्वे को लेकर व्हाट्सएप गुप बनाया है. इस ग्रुप में प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम सहित सर्वे से जुड़े विभागीय पदाधिकारी हैं. ग्रुप में सर्वे की प्रत्येक हलचल दी जा रही है, जिससे आला अफसर भी सर्वे से अपडेट रहें. फिल्ड में किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी सीधे मिल जायेगी.
एक नजर
ग्राउंड फ्लोर : कांफ्रेंस हॉल, सिल्क के बनाने की पूरी विधि का प्रदर्शनी, बुनकर के बनाये गये वस्त्र प्रदर्शनी.
प्रथम फ्लोर: बिहार सरकार से संबंधित कार्यालय(जिला उद्योग केंद्र, सहायक उद्योग निदेशक रेशम, सहायक उद्योग निदेशक कोटि नियंत्रण, उप विकास पदाधिकारी(वस्त्र), पॉलिस्टर व रेशम प्रशिक्षण केंद्र).
द्वितीय फ्लोर : केंद्र सरकार के वस्त्र व कपड़ा मंत्रालय केंद्रीय रेशम बोर्ड, प्रदर्शन सह प्रशिक्षण सेवा केंद्र, बुनकर सेवा केंद्र, कच्चा माल बैंक, पावरलूम प्रशिक्षण सेवा केंद्र, राष्ट्रीय हस्तकरघा विकास निगम.
तीसरे फ्लोर : प्रशिक्षण हॉल, 25-25 महिलाओं व पुरुष के लिए अलग-अलग आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, 50 व्यक्तियों का प्रशिक्षण हॉल.
व्हाट्सएप ग्रुप से बुनकर सर्वे पर नजर
बुनकर सर्वे के नोडल प्रभारी भवेश मिश्रा ने प्रत्येक दिन के सर्वे को लेकर व्हाट्सएप गुप बनाया है. इस ग्रुप में प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम सहित सर्वे से जुड़े विभागीय पदाधिकारी हैं. ग्रुप में सर्वे की प्रत्येक हलचल दी जा रही है, जिससे आला अफसर भी सर्वे से अपडेट रहें. फिल्ड में किसी भी तरह की परेशानी की जानकारी सीधे मिल जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement