भागलपुर : 24 घंटे से हाड़ कंपा रहे मौसम की मार से जेएलएनएमसीएच के मरीजों का बुरा हाल है. हॉस्पिटल का कंबल मरीजों का ठंड नहीं भगा पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी के तीनों वार्डों एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में भरती मरीजों को हो रही है. यहां पर मरीजों को जमीन पर गद्दा बिछा कर इलाज करना पड़ रहा है.
40 बेड वाले इमरजेंसी में हर रोज भरती होनेवाले मरीजों की संख्या 97-100 की है. ऐसे में विभागाें में मरीजों को ट्रांसफर करने के बावजूद मरीजों को गैलरी में सुलाना पड़ता है. गैलरी में इलाज करा रही छोटी खंजरपुर निवासिनी तारा देवी (70 वर्ष) बताती हैं कि हॉस्पिटल का कंबल ओढ़ने पर भी ठंड लगती है. यहीं बात भवानीपुर के दुलार चंद पासवान ने भी कहीं. तीमारदारों के लिए हास्पिटल में शेल्टर का इंतजाम न होने के कारण भारी ठंड में मरीजों को इमरजेंसी के वार्डाें से लेकर इमरजेंसी की गैलरी व हाॅल में नीचे चादर बिछा कर सोना पड़ रहा है. ठंड लगने के कारण बेचैनी में ही सारी रात तीमारदारों की कट जा रही है.