बिहपुर : प्रखंड के अमरपुर के ग्रामीण सड़क पर सोमवार की दोपहर बोलेरो के धक्के से एक 15 माह की बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी. स्थानीय लोग बच्ची को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची अमरपुर वार्ड नंबर दो के मनोज यादव की पुत्री काजल कुमारी बतायी जा रही है.
बच्ची की मौत पर मां सविता देवी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बच्ची को धक्का मारने के बाद चालक बोलेरो को लेकर भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार सफेद रंग की बोलेरो से कुछ लोग अपने रिश्तेदार से मिलने अमरपुर पहुंचे थे. मृत बच्ची को लेकर मां व अन्य परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पहुंचे.