शैलबाग कॉलोनी में घर, पिता हैं शिक्षक
Advertisement
डीएवी का छात्र गंगा में डूबा परिजनों को हत्या की आशंका
शैलबाग कॉलोनी में घर, पिता हैं शिक्षक घर से पिता के मोटरसाइकिल से अपने दो दोस्तों के साथ निकला था जाह्नवी चौक के समीप गंगा नदी में तीनों स्नान करने गये थे दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचाया भागलपुर : डीएवी के आठवीं कक्षा के आदित्य अभिनव की रविवार को मौत हो गयी. आदित्य […]
घर से पिता के मोटरसाइकिल से अपने दो दोस्तों के साथ निकला था
जाह्नवी चौक के समीप गंगा नदी में तीनों स्नान करने गये थे
दो दोस्तों को स्थानीय लोगों ने बचाया
भागलपुर : डीएवी के आठवीं कक्षा के आदित्य अभिनव की रविवार को मौत हो गयी. आदित्य बबरगंज थाना के शैलबाग कॉलोनी का रहनेवाला था. वह अपने शिक्षक पिता की मोटरसाइकिल से दो दोस्तों शुभम व आशितु के साथ घूमने निकला था. परिजनों का आरोप है कि आदित्य की हत्या की गयी है. वहीं पुलिस का कहना है कि नवगछिया के जाह्नवी चौक के समीप गंगा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से आदित्य की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बबरगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ छात्र के घर पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
परिजनों का आरोप : आदित्य के मामा प्रवीण कुमार मिश्रा और मौसा प्रवीण कुमार पांडे ने कहा कि आदित्य की हत्या की गयी है. उन्होंने कहा कि आदित्य को ठीक से मोटरसाइकिल चलाना भी
डीएवी का छात्र…
नहीं आता था, फिर वह गंगा पार कैसे चला
गया. वह तो अपने नाना के जवारीपुर स्थित घर भी नहीं जा पाता था. उन्होंने बताया कि जब आदित्य का शव मायागंज अस्पताल लाया गया था, तो उसके नाक से खून निकल रहा था और पेट में पानी नहीं था. उसके मामा ने कहा कि मेरे भांजे की हत्या की गयी है. उसके कपड़े फटे हुए हैं. पुलिस को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए.
बोले थाना प्रभारी
बबरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि आदित्य अपने घर से मोटरसाइकिल से निकल पास के अपने स्कूली दोस्त शुभम के पास गया. वहां से दोनों मारूफचक स्थित अपने दोस्त आशितु के पास गये. वहां से तीनों घूमने निकले. उन्होंने बताया कि जाह्नवी चौक पर तीनों रुक कर गंगा में स्नान करने लगे. इसी दौरान तीनों डूबने लगे, तो पास के लोगों ने शुभम व आशितु को किसी तरह बचाया. लेकिन, अधिक दूरी तक जाने के कारण अभिनव गंगा में डूब गया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
घर में मचा कोहराम
पिता संजीव कुमार तिवारी सहित अन्य परिजनों को घटना की सूचना शाम को मिली. घर के इलकौते चिराग की मौत पर पूरे घर में कोहराम मच गया. नाते -रिश्तेदारों के अलावे आसपास के लोग घर पर आने लगे. मां रीना देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. आदित्य के पिता ने बताया कि सुबह को आदित्य ने साथियों के साथ मोहल्ले में क्रिकेट खेला. फिर घर आकर मोटरसाइकिल निकाल ली. उन्होंने बताया कि उसने हाल ही में मोटरसाइकिल चलाना सीखा था
और ठीक से चला भी नहीं पाता था. एक बजे तक वह नहीं आया, तो उसे खोजा जाने लगा. बाद में सूचना मिली की वह गंगा में स्नान के दौरान डूब गया था. अपने लोगों के साथ गंगा घाट पहुंचा, तो देखा कि गंगा में डूबने से आदित्य की मौत हो चुकी थी. मृतक छात्र का बांका, अमरपुर पैतृक आवास है.
रोते बिलखते परिजन व इनसेट में छात्र का
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement