भागलपुर : सत्यम वेब शैक्षणिक संस्थान की ओर से टाउन हॉल में रविवार को इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजे जनार्दन त्रिपाठी, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर, विकास कुमार, केके सिंह, संस्थान के निदेशक राजेश कुमार व राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
साइकोग्राफिक सोसाइटी के निदेशक ने जेइइ मुख्य परीक्षा, आइआइटी, एनआइटी, एनइइटी प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में छात्रों को विस्तार से बताया. छात्रों से गुणवत्ता पढ़ाई व योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करने की सलाह दी. संस्था के निदेशक राकेश कुमार ने छात्रों से कहा कि अनुशासन, योजना व लगनशीलता व शिक्षकों का सही मार्गदर्शन ही सफलता का मुख्य बिंदु है. पढ़ाई में छात्रों के प्रति अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. सीबीएसइ बोर्ड के जिला समन्वयक चंद्रचूड़ झा ने भी छात्रों को संबोधित किया. इस दौरान त्रिलोकी प्रियदर्शनी ने संगीत प्रस्तुत किया.