सिहकुंड . पदाधिकारियों के ठोस आश्वासन पर टूटा पूर्व विधायक का अनशन
Advertisement
67 लाख से होगा कटावरोधी काम
सिहकुंड . पदाधिकारियों के ठोस आश्वासन पर टूटा पूर्व विधायक का अनशन खरीक : खरीक प्रखंड के सिहकुंड में भीषण कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर अनश्न पर बैठे बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने जल संसाधन विभाग व प्रशासनिक पदाधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद […]
खरीक : खरीक प्रखंड के सिहकुंड में भीषण कटाव रोकने के लिए कटाव निरोधी कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर अनश्न पर बैठे बिहपुर के पूर्व विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने जल संसाधन विभाग व प्रशासनिक पदाधिकारियों के ठोस आश्वासन के बाद शनिवार को तीसरे दिन अनशन खत्म किया. विभाग के अभियंताओं और प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने उन्हें जूस पिलाया. डॉ नीरज कुमार ने पूर्व विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण किया. उनका बीपी थोड़ा लो था.
कार्यपालक अभियंता ने पूर्व विधायक को कटाव रोकने के लिए तैयार विस्तृत डीपीआर अधीक्षण अभियंता और विभाग के वरीय पदाधिकारियो को भेजे गये पत्रों की छाया प्रति सौंपा. विभाग कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद, कनीय अभियंता महावीर प्रसाद, बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा, सीओ निलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि विभाग से प्राक्कलित प्रस्ताव की स्वीकृति आदेश मिलते ही अविलम्ब कटाव निरोधी कार्य शुरू कराया जायेगा.
कार्यपालक अभियंता ने कहा
कार्यपालक अभियंता वीरेंद्र प्रसाद ने बताया क़ि सिहकुंड में कटाव रोकने के लिए डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को भेज दिया है. दस बेडबार बनाकर कोसी नदी की जलधारा का मार्ग परिवर्तित कराया जायेगा. तकरीबन 60 लाख की लागत से काम होगा. अनशन को नौटंकी कहने वाले को करारा जवाब : शैलेंद्र
ई शैलेंद्र ने कहा कि लोकमानपुर सिहकुंड की जनता की मांग को जल संसाधन विभाग के अभियंताओं ने मान लिया है. दस बेड बार बनाकर कटाव को नियंत्रित किया जायेगा. एक बेडबार बनाने में छह लाख 70 हजार रूपये लगेंगे. पूर्व विधायक ने कहा कि उनके अनशन को नौटंकी कहने वालों को यह करारा जवाब है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल, सत्येन्द्र नारायण चौधरी उर्फ कौशल, आलोक कुमार सिंह, भाजपा के खरीक प्रखंड अध्यक्ष चंदन यादव, बिहपुर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश कुमार, मो आबिद, आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement