सन्हौला : अशोक मंडल हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित अमित कुमार को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बीच अशोक मंडल का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पुत्री साक्षी ने मुखाग्नि दी. अशाेक मंडल की हत्या की साजिश अपराधी लंबे समय से रच रहे थे. शराब मामले में जेल से छूटने के बाद से ही अपराधी उसकी रेकी कर रहे थे.
केस उठाने की धमकी : इस घटना के बाद से मृतक के परिजन डरे-सहमे हैं. परिजनों का कहना है कि अपराधी मृतक की पत्नी को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं. मृतक की पत्नी प्रियंका कुमारी के मोबाइल पर फोन कर अपराधियों ने कहा है कि केस उठा लो, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा.