21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के 51 में से 45 वार्ड पार्षदों के बदल जायेंगे चेहरे

नगर निकायों के वार्डों की आरक्षण सूची जारी प्रभात खबर ने पहले ही प्रकाशित कर दी थी संभावित आरक्षण सूची भागलपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नये सिरे से आरक्षित किये गये वार्डों की सूची जारी कर दी है. नयी आरक्षण सूची ने चुनावी मैदान में बनायी जा रही […]

नगर निकायों के वार्डों

की आरक्षण सूची जारी
प्रभात खबर ने पहले ही प्रकाशित कर दी थी संभावित आरक्षण सूची
भागलपुर : नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने नये सिरे से आरक्षित किये गये वार्डों की सूची जारी कर दी है. नयी आरक्षण सूची ने चुनावी मैदान में बनायी जा रही रणनीति पर लगभग पूरी तरह से पानी फेर दिया है. भागलपुर में पुरानी और नयी सूची का आकलन करें, तो 51 में से 45 वार्डों के पार्षदों के चेहरे बदल जायेंगे. शेष छह वार्डों में आरक्षण में किसी तरह का बदलाव नहीं होने के कारण निवर्तमान पार्षदों को अपने ही वार्ड से लड़ने का एक बार फिर मौका मिल गया है.
भागलपुर के 51 में…
नयी सूची से कई तरह के समीकरण बदल जायेंगे. प्रभात खबर ने इससे पहले विभिन्न वार्डों की संभावित आरक्षण सूची प्रकाशित की थी. आयोग द्वारा जारी नयी सूची में थोड़ी फेरबदल की गयी है.
नगर निगम के इन वार्डों में बदलाव नहीं : वार्ड संख्या : 2, 19, 21, 25, 35, 45
मेयर व डिप्टी मेयर होंगे आमने-सामने : नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 19 में इस बार रोमांचक मुकाबला होगा. आरक्षित वार्डों की सूची जारी होने के बाद मेयर दीपक भुवानियां ने अपने वार्ड 19 से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. दूसरी ओर डिप्टी मेयर प्रीति शेखर का वार्ड 16 में फेरबदल हो जाने से उन्होंने मेयर के वार्ड से ही चुनाव लड़ने की घोषणा की.
निर्वाचन आयोग का जो भी फैसला है, वह हमें मान्य है. काम करनेवालों के लिए सीट बदलने व आरक्षित होने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
दीपक भुवानिया, मेयर
उन पार्षदों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है, जिनका वार्ड आरक्षित हो गया और वे उससे बाहर हो गये. हालांकि जो काम करते हैं, उनकी छवि हर जगह अच्छी ही होती है. वे कहीं से भी चुनाव लड़कर जीत सकते हैं.
डॉ प्रीति शेखर, डिप्टी मेयर
निगम के वार्ड आरक्षण में बदलाव की सूची जारी होने की सूचना है. विभाग से सूची आने के बाद इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
कहलगांव, सुलतानगंज व नवगछिया की भी सूची जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने भागलपुर नगर निगम के अलावा इस जिले में स्थित सुलतानगंज नगर परिषद, नगर पंचायत कहलगांव व नगर पंचायत नवगछिया के आरक्षित किये गये वार्डों की सूची भी जारी की है. इनमें सुलतानगंज नगर परिषद के 25, कहलगांव नगर पंचायत के 17 व नवगछिया नगर पंचायत के 23 वार्ड शामिल हैं.
भागलपुर के 25 वार्डों में महिला प्रत्याशियों
की होगी टक्कर : पेज 17
सरेआम तीन की हत्या बीच शहर में बमबाजी
दुस्साहस. अपराधियों ने चार वारदातों को दिया अंजाम
सोमवार को बिहपुर में जहां दो लोगों की एक साथ हत्या कर दी गयी, वहीं सन्हौला बाजार में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. दूसरी आेर शाम में शहर के सैंडिस कंपाउंड को तीन बम धमाकों से दहला दिया गया, तो बरहपुरा में गोली मार कर एक रिक्शा चालक को घायल कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें