भागलपुर : लोदीपुर थानांतर्गत बरहपुरा रेलवे लाइन के पास सोमवार को शाम 7.30 बजे रिक्शाचालक मो जावेद (40) को कबाड़ीवाले असलम व परवेज ने गोली मार दी और फरार हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया. यहां पर इलाज के दौरान गोली निकाल कर बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया. परिजनों का कहना है कि स्थिति खतरे से बाहर है.
इधर बरहपुरा रेलवे लाइन के पास रिक्शाचालक को मारी गोली
भागलपुर : लोदीपुर थानांतर्गत बरहपुरा रेलवे लाइन के पास सोमवार को शाम 7.30 बजे रिक्शाचालक मो जावेद (40) को कबाड़ीवाले असलम व परवेज ने गोली मार दी और फरार हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भरती कराया. यहां पर इलाज के दौरान गोली निकाल कर बेहतर इलाज के लिए उसे […]
जावेद की पत्नी गुड़िया ने बताया कि मो जावेद रिक्शा चलाकर सोमवार शाम को घर पहुंचा. चाय पीकर बाहर निकला ही था कि घर के पास ही गोली मार दी गयी. मो जावेद ने पुलिस के सामने बयान में बताया कि उसे असलम और परवेज ने गोली मार दी, जो पड़ोसी है और कबाड़ी का काम करता है. परिजनों ने बताया कि जावेद की किसी से दुश्मनी नहीं है. असलम और परवेज ने किस बात को लेकर गोली मारी, यह मालूम नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement