10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार:वेलेंटाइन डे पर सनकी प्रेमी ने एकतरफा प्यार में लड़की को मारी गोली

भागलपुर:वेलेंटाइन डे पर एक तरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने एक किशोरी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दोपहर जीरो माइल थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर की है. मृतका ब्यूटी कुमारी (16) खुटाहा, जगदीशपुर निवासी रेलकर्मी वैद्यनाथ पासवान की सबसे छोटी पुत्री थी. ब्यूटी डेढ़ माह से अपनी बड़ी बहन निशा के […]

भागलपुर:वेलेंटाइन डे पर एक तरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने एक किशोरी की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना शुक्रवार दोपहर जीरो माइल थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर की है. मृतका ब्यूटी कुमारी (16) खुटाहा, जगदीशपुर निवासी रेलकर्मी वैद्यनाथ पासवान की सबसे छोटी पुत्री थी. ब्यूटी डेढ़ माह से अपनी बड़ी बहन निशा के यहां रह रही थी, जहां यह घटना हुई. हत्या के बाद सनकी प्रेमी कन्हैया कुमार पासवान (तीनटंगा, नवगछिया) भागने में सफल रहा. आंबेडकर नगर में आरोपी कन्हैया के मामा का घर है.ब्यूटी के पिता भागलपुर में रेलवे में फीटर के पद पर कार्यरत हैं.

ब्यूटी पर थी बुरी नजर : मृतका की बहन निशा देवी ने बताया कि ब्यूटी पर कन्हैया की बुरी नजर थी. वेलेंटाइन डे को लेकर कन्हैया ब्यूटी पर घूमने जाने का दबाव बना रहा था, लेकिन ब्यूटी ने इनकार कर दिया था. शुक्रवार को ब्यूटी पड़ोसी अनिल पासवान (कन्हैया का मामा) के घर गयी थी. पीछे से कन्हैया भी वहां पहुंच गया. उसने फिर से मेला घूमने जाने का ब्यूटी पर दबाव बनाया. इनकार करने पर कन्हैया ने रिवॉल्वर निकाल कर ब्यूटी की कनपटी में गोली मार दी. ब्यूटी घटनास्थल पर ही गिर गयी. गोली चलने की आवाज सुन कर कमरे में सोयी कन्हैया की मामी मीना देवी बाहर निकली तो ब्यूटी छटपटा रही थी. मीना देवी को देख कन्हैया वहां से भाग निकला. आनन-फानन में कन्हैया के मामा अनिल पासवान व आकाश यादव ने बाइक से ब्यूटी को जेएलएनएमसीएच लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लड़का-लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग था. इस कारण दोनों में हंसी-ठिठोली हो रही थी. लड़के ने मजाक में लड़की की कनपटी पर पिस्तौल सटा दिया और गोली चल गयी. लड़का का इरादा हत्या करने का नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
राजेश कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें