जिले की सभी गैस एजेंसियों को तैयारी करने का निर्देश
Advertisement
गैस िसलिंडर के लिए कार्ड से भुगतान
जिले की सभी गैस एजेंसियों को तैयारी करने का निर्देश भागलपुर : नोटबंदी के बाद अब कैश लेस वर्किंग की शुरुआत की जा रही है. इसमें गैस सिलेंडर से लेकर इ-शॉपिंग के हर प्रॉडक्ट की डिलिवरी पेमेंट कार्ड के जरिये ही होगी. गैस सिलिंडर की डिलिवरी करने वाला आपके घर पर स्वाइप मशीन लेकर आयेगा. […]
भागलपुर : नोटबंदी के बाद अब कैश लेस वर्किंग की शुरुआत की जा रही है. इसमें गैस सिलेंडर से लेकर इ-शॉपिंग के हर प्रॉडक्ट की डिलिवरी पेमेंट कार्ड के जरिये ही होगी. गैस सिलिंडर की डिलिवरी करने वाला आपके घर पर स्वाइप मशीन लेकर आयेगा. होम डिलिवरी करते वक्त आपको अपने डेबिट कम क्रेडिट कार्ड (पेमेंट कार्ड) से कार्ड स्वाइप कर गैस सिलिंडर का भुगतान करना होगा. प्रारंभिक रूप में कैश व कैशलेस दोनों व्यवस्थाएं होंगी. बाद में पूरी तरह से कैश लेस सिस्टम लागू कर दिया जायेगा. इस बाबत भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी प्रदीप कुमार सिन्हा ने बिहार समेत देश के सभी राज्यों को कैश लेस वर्किंग बढ़ाने संबंधी निर्देश जारी कर दिया है.
इसके तहत चरणबद्ध तरीके से यह सिस्टम अपनाया जा रहा है. इसके तहत पहले पेट्रोल पंप और गैस सिलिंडर को रखा जायेगा. अभी भागलपुर जिले में भारत, इंडेन, एचपी गैस की 35 एजेंसियां व दर्जनों गैस एजेंसियां हैं. अभी पेट्रोल पंपाें पर कार्ड के जरिये पेमेंट की सुविधा है, लेकिन फिर भी अधिकतर उपभोक्ता नकद राशि में भुगतान करते हैं. सरकार की मंशा इस सिस्टम में धीरे-धीरे बदलाव की है. इसके तहत कार्ड के जरिये पेमेंट पर छूट का विकल्प रखा जा सकता है. ताकि उपभोक्ता इस भुगतान सिस्टम की ओर अधिक रुचि दिखा सके. इसके साथ ही गैस सिलिंडर में भी पहले की तरह नकद और कार्ड के जरिये पेमेंट लेने की व्यवस्था लागू की जाएगी. अभी घर पर सिलिंडर की डिलिवरी में केवल नकद राशि ली जाती है. पहले होम डिलिवरी के दौरान एटीएम कार्ड से पेमेंट का विकल्प दिया जायेगा. फिर धीरे-धीरे नकद सिस्टम को खत्म कर दिया जायेगा. इसके लिए पेट्रोलियम व गैस एजेंसियों को अभी बड़ा नेटवर्क तैयार करना होगा.
10 दिन पहले बैंक ऑफ बडौदा को दो कार्ड स्वैप मशीन के लिए आवेदन दे रखा है. जैसे मिलेगा कार्ड से भुगतान लिया जाने लगेगा.
नीरज कुमार लाल, प्रोपराइटर
श्री सांई बाबा एजेंसी, नाथनगर
अभी कंपनी द्वारा कार्ड स्वैप मशीन तो नहीं आयी है, लेकिन सुनने में आ रहा है कि जल्द ही कंपनी कार्ड स्वाइप मशीन देगी. फिलहाल अपनी ओर से चार दिन पहले एचडीएफसी बैंक में दो कार्ड स्वैप मशीन के लिए अप्लीकेशन दे दिया है. जैसे ही मिलेगा ग्राहकों से कार्ड स्वैप के जरिये गैस का दाम लिया जायेगा.
सुभाष चंद्रा, प्रोपराइटर मातुश्री
इंटरप्राइजेज आदमपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement