छात्र भी ले सकेंगे गैस कनेक्शन
Advertisement
छात्र भी ले सकेंगे गैस कनेक्शन
छात्र भी ले सकेंगे गैस कनेक्शन भागलपुर : छात्र भी अब गैस कनेक्शन ले सकेंगे. इसके लिए आयल कंपनी एचपी ने अपनी एजेंसी से कनेक्शन दे रही है. इसमें उपभोक्ता को पांच किलो का छोटा सिलिंडर मिलेगा. बड़े घरेलू सिलिंडर की तरह छोटे सिलिंडर की गैस रिफिलिंग होगी. मां तारा एजेंसी संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने […]
भागलपुर : छात्र भी अब गैस कनेक्शन ले सकेंगे. इसके लिए आयल कंपनी एचपी ने अपनी एजेंसी से कनेक्शन दे रही है. इसमें उपभोक्ता को पांच किलो का छोटा सिलिंडर मिलेगा. बड़े घरेलू सिलिंडर की तरह छोटे सिलिंडर की गैस रिफिलिंग होगी. मां तारा एजेंसी संचालक पुष्पेंद्र सिंह ने कहा कि गैस कनेक्शन लेने के लिए लॉज में रहनेवाले विद्यार्थी अपना कोई भी मान्यता वाले सरकारी पहचान पत्र( आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि ) दे सकते हैं. उस पहचान पत्र के आधार पर उन्हें कनेक्शन दिया जायेगा.
एजेंसी कनेक्शन शुल्क के तौर पर वर्तमान में 920 रुपये ले रही है. पांच किलो सिलिंडर की कीमत 345 रुपये है. उन्होंने कहा कि बड़े सिलिंडर की तरह इसकी भी होम डिलिवरी होगी. कनेक्शन धारक खाली सिलिंडर देकर दूसरा सिलिंडर ले सकेंगे. आम तौर पर बाजार में बिकनेवाले सिलिंडर किसी नामचीन ब्रांड का नहीं है. लोकल स्तर पर बननेवाले सिलिंडर के फटने का खतरा होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement