भागलपुर : सरकार ने जिला प्रशासन को धान खरीद के दौरान प्रत्येक क्रय केंद्र पर धान की बोरी का वजन करने के लिए मापतौल यंत्र सहित नमी मापन यंत्र की सुविधा देने के लिए कहा है. सरकारी निर्देश में किसानों के धान की नमी का मापन होगा और नमी को सुखाने के लिए भी ड्रायर मशीन लगेंगे. इस ड्रायर (ब्लोअर) मशीन से धान को सुखाया जायेगा और उसकी खरीद होगी. इस नयी व्यवस्था से नमी युक्त धान लेकर आये किसानों को आसानी हो जायेगी.
Advertisement
नमीवाले धान के लिए ब्लोअर की व्यवस्था
भागलपुर : सरकार ने जिला प्रशासन को धान खरीद के दौरान प्रत्येक क्रय केंद्र पर धान की बोरी का वजन करने के लिए मापतौल यंत्र सहित नमी मापन यंत्र की सुविधा देने के लिए कहा है. सरकारी निर्देश में किसानों के धान की नमी का मापन होगा और नमी को सुखाने के लिए भी ड्रायर […]
पिछले वर्ष की धान खरीद में सबसे अधिक दिक्कत नमीयुक्त धान को लेकर हुई थी. इसके कारण कई केंद्रों पर धान की खरीद देरी से हुई. कुछ केंद्र पर नमीयुक्त धान बताकर किसानों को परेशान भी किया गया. इन तमाम परेशानी को देखते हुए सरकार ने नमी मापन यंत्र और सुखाने के लिए क्रय केंद्र पर ड्रायर(ब्लोअर) मशीन की सुविधा करने के लिए कहा है.
धान खरीद के नये निर्देश में किसानों को दी जानेवाली सभी सुविधा के बारे में होर्डिंग लगाये जायेंगे, जिससे पारदर्शिता बनी रहे.
बनाये गये गोदाम के रास्ते सुधरेंगे : धान खरीद में बनाये गये गोदाम के रास्ते में सुधार होगा. सहकारिता विभाग जहां-जहां
गोदाम के रास्ते जर्जर हैं, उनकी सूची तैयार करेंगे.
इन रास्तों की सूची डीएम के पास जायेगी. डीएम स्तर पर रास्ते के जीर्णोद्धार की योजना तय की जायेगी.
सरकार की धान खरीद क्रय केंद्र पर धान के मापतौल के अलावा नमी मापन होगा यंत्र
खरीद के बारे में किसानों की सूचनाओं का लगेगा सूचनात्मक बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement