17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से पोल क्षतिग्रस्त, 16 घंटे बत्ती गुल

मेडिकल कॉलेज सहित कई वीआइपी इलाके के लोग रहे परेशान भागलपुर : रविवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे मेडिकल कॉलेज के नजदीक ट्रक के धक्के पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते तिलकामांझी-आदमपुर रोड, एसएम कॉलेज रोड, सैंडिस कंपाउंड, डीआइजी कोठी के आसपास सहित कई वीआइपी इलाका अंधेरे में डूब गया. मायागंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल […]

मेडिकल कॉलेज सहित कई वीआइपी इलाके के लोग रहे परेशान

भागलपुर : रविवार सुबह लगभग साढ़े तीन बजे मेडिकल कॉलेज के नजदीक ट्रक के धक्के पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इसके चलते तिलकामांझी-आदमपुर रोड, एसएम कॉलेज रोड, सैंडिस कंपाउंड, डीआइजी कोठी के आसपास सहित कई वीआइपी इलाका अंधेरे में डूब गया. मायागंज विद्युत उपकेंद्र के कंट्रोल रूप से जूनियर इंजीनियर सहित कॉल सेंटर तक को सूचना दी गयी,
मगर दुरुस्तीकरण कार्य लगभग साढ़े छह घंटे बाद शुरू हुआ. 16 घंटों तक बत्ती गुल रही. मेडिकल कॉलेज, संयुक्त भवन सहित कई वीआइपी इलाके के लोगों को परेशानी हुई. दुरुस्तीकरण का काम लगभग 10 बजे शुरू हुआ और शाम सात बजे के बाद यह पूरा हुआ. इसके बाद ही बिजली चालू हुई. कंपनी के सहायक अभियंता (लीगल) अंशुमान मिश्रा ने बताया कि फीडर को प्रभावित नहीं होने दिया गया. जंफर खोल कर दुरुस्तीकरण का काम कराया गया है. इस वजह से संबंधित फीडर की बिजली आधे इलाके में चालू रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें