गड़बड़ी. एक घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे यात्री, दर्जन भर ट्रेन प्रभािवत
Advertisement
आजिमगंज ट्रेन का इंजन फेल
गड़बड़ी. एक घंटे से अधिक समय तक परेशान रहे यात्री, दर्जन भर ट्रेन प्रभािवत जमालपुर-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन गुरुवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के निकट फेल हो गया. इसके कारण इस ट्रेन को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रोके रखा गया. इस दौरान रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ और […]
जमालपुर-आजिमगंज पैसेंजर ट्रेन का इंजन गुरुवार को बरियारपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के निकट फेल हो गया. इसके कारण इस ट्रेन को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक रोके रखा गया. इस दौरान रेल परिचालन भी प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
भागलपुर : 53416 डाउन जमालपुर-आजिमगंज सवारी गाड़ी गुरुवार को अपने निर्धारित समय पर प्रस्थान की. इस बीच बरियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचते ही इसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गयी तथा ट्रेन वहां रुक गयी.
आनन-फानन में इसकी सूचना जमालपुर तथा अन्य संबद्ध सक्षम अधिकारियों को दी गयी. इस दौरान यह ट्रेन 08:14 बजे से लगभग 09:15 बजे तक वहां रुकी रही. बताया गया कि इंजन के फेल होने की सूचना पर अकबरनगर से एक दूसरा इंजन को लाया गया जो इस ट्रेन को बरियारपुर रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य की ओर लेगया. इसके कारण 53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन को रतनपुर रेलवे स्टेशन पर 08:27 बजे से 09:30 बजे तक रोके रखा गया. बाद में आजीमगंज
पैसेंजर ट्रेन का बरियारपुर से बढ़ने के बाद इसे गंतव्य के लिए रवाना किया जा सका.
इस कारण जमालपुर रेलवे स्टेशन के पूछताछ कार्यालय तथा प्लेटफॉर्म संख्या एक पर बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशान देखा गया.
स्टेशन पर हलकान यात्री.
गुरुवार का दिन ट्रनों के विलंब से परिचालन का दिन रहा. किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर इस दिन एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन घंटों विलंब से हुआ. कोई ट्रेन 15 घंटे तो कोई ट्रेन तीन घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.
गरीब रथ ट्रेन को गुरुवार को रवाना होना था. डाउन में दिल्ली से नहीं आने के चलते इसका रि-शिड्यूल किया गया है. यानी यह ट्रेन अब शुक्रवार को सुबह सात बजे भागलपुर से दिल्ली के लिए रवाना की जायेगी. ऐसे इसका निर्धारित समय दोपहर 1.30 बजे है. दरअसल, डाउन गरीब रथ आनंद विहार से ही विलंब से रवाना हुई. यह गुरुवार को नहीं पहुंच सकी. डाउन गरीब रथ शुक्रवार सुबह में लगभग पांच बजे पहुंचेगी. डाउन गरीब रथ का भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 10.30 बजे निर्धारित है.
दूसरी ओर विक्रमशिला एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 6.35 घंटे विलंब से भागलपुर पहुंची थी. इसका भागलपुर पहुंचने का समय दोपहर 12.25 बजे निर्धारित है. वहीं डाउन ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से चल रही थी, जो गुरुवार रात लगभग एक बजे भागलपुर पहुंची. इसका भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे निर्धारित है. वहीं 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस पांच घंटे तथा 15098 डाउन जम्मू तवी भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चली. अप लाइन की भी कुछ ट्रेन विलंब से चली.
अकबरनगर से दूसरे इंजन को लाकर इस ट्रेन को बरियारपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement