अकबरनगर में दलहन फसल बरबाद होने पर किसान हताश
Advertisement
मुआवजा नहीं मिला, तो होगा आंदोलन
अकबरनगर में दलहन फसल बरबाद होने पर किसान हताश अकबरनगर : फंगस के प्रकोप से बरबाद हुई दलहन फसल के लिए क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. गुरुवार को पीड़ित किसानो ने बैठक कर राज्य सरकार से नष्ट हुई फसल को प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की. […]
अकबरनगर : फंगस के प्रकोप से बरबाद हुई दलहन फसल के लिए क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. गुरुवार को पीड़ित किसानो ने बैठक कर राज्य सरकार से नष्ट हुई फसल को प्राकृतिक आपदा के तहत मुआवजा देने की मांग की. बैठक में किसानो ने कहा कि इतने बड़े पैमाने फसल नष्ट हो जाने की जानकारी स्थानीय कृषि पदाधिकारी सहित जिले कई वरीय अधिकारी को दी गयी, लेकिन किसी ने गंभीरता से नहीं लिया. समय पर कृषि विभाग से अगर रोग से बचाव के लिए कीटनाशक छिड़काव कराया जाता और किसानों को दवा
उपलब्ध करायी जाती, तो इतनी बड़ी क्षति नहीं होती. जब पूरे बहियार की फसल बरबाद हो गयी, तब कृषि वैज्ञानिक फसल जांच के लिए पहुंचे. किसानों ने कहा कि यदि फसल नुकसान के लिए उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया, तो सत्याग्रह जैसा आंदोलन किया जायेगा.
बैठक मे किसान अनिल यादव, नरेश कापरी, निवास कुमार, शंकर, चंद्रिका राय, ललन कुमार, प्रीतम यादव, टुनटुन यादव सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement