पाठकों को मिला पुरस्कार.
Advertisement
प्रभात खबर लक्की ड्राॅ में इनामों की बरसात, सराबोर हुए पाठक
पाठकों को मिला पुरस्कार. नवगछिया : नवगछिया के गौरव पुस्तक भंडार में प्रभात खबर लक्की ड्राॅ में बुधवार को दिन भर इनामों की बरसात होती रही. प्रभात खबर ने अपने हर पाठक को कुछ न कुछ उपहार जरूर दिया. मनियामोर के मनोहर साह को मिल्टन कूल, संजीत कुमार उपाध्याय को डियो अल्पिन जार, राजेंद्र कॉलोनी […]
नवगछिया : नवगछिया के गौरव पुस्तक भंडार में प्रभात खबर लक्की ड्राॅ में बुधवार को दिन भर इनामों की बरसात होती रही. प्रभात खबर ने अपने हर पाठक को कुछ न कुछ उपहार जरूर दिया. मनियामोर के मनोहर साह को मिल्टन कूल, संजीत कुमार उपाध्याय को डियो अल्पिन जार, राजेंद्र कॉलोनी के सोनी शर्मा को बॉल सेट के अलावा दीवार घड़ी.
अन्य पाठकों के बीच भी कई तरह के उपहार बांटे गये. उपहार पा कर पाठकों के चेहरे खिले नजर आये. सभी ने प्रभात खबर को धन्यवाद दिया. अंकित कुमार ने कहा कि प्रभात खबर ने काफी कम समय में ही नवगछिया वासियों के साथ दिल का रिश्ता बना लिया है. प्रभात खबर में हर तरह की खबर रहती है. निष्पक्षता के मामले में प्रभात खबर का कोई सानी नहीं है. अभिनव कुमार ने कहा कि आज के समय में निष्पक्ष पत्रकारिता का उदाहरण अगर दिया जायेगा तो प्रभात खबर का नाम सबसे पहला आयेगा. पाठकों को पुरस्कार नवगछिया प्रभात खबर के विक्रय प्रतिनिधि संतोष कुमार ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement