7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी देख कुलपति ने लगायी फटकार

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार को कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने निरीक्षण किया. उनके साथ प्रतिकुलपति प्रो एके राय भी मौजूद थे. कुलपति ने सबसे पहले परीक्षा विभाग पहुंचे. परीक्षा विभाग के हर शाखा व कमरे की स्थिति का जायजा लिया. प्रत्येक सेक्शन के इंचार्ज से उनकी समस्याएं […]

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के विभिन्न कार्यालयों का गुरुवार को कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे ने निरीक्षण किया. उनके साथ प्रतिकुलपति प्रो एके राय भी मौजूद थे. कुलपति ने सबसे पहले परीक्षा विभाग पहुंचे.

परीक्षा विभाग के हर शाखा व कमरे की स्थिति का जायजा लिया. प्रत्येक सेक्शन के इंचार्ज से उनकी समस्याएं सुनी. निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक भवन का माहौल बदला-बदला सा था. सारे कर्मचारी अपने-अपने स्थानों पर बैठ कर काम करते दिखे. उन्होंने सफाई की कमी देख संबंधित शाखा के इंचार्ज को फटकार लगायी. निर्देश दिया कि अपने ऑफिस को उसी तरह साफ रखें, जिस तरह अपने घर को रखते हैं. सफाई कर्मचारी के इंचार्ज को निर्देश दिया कि सफाई पर पूरा ध्यान दें.

हर सेक्शन में कर्मचारी व दफ्तरी की कमी पायी गयी. प्रतिकुलपति ने स्थापना शाखा के इंचार्ज को बुलाया और कर्मचारियों की संख्या की जानकारी ली. कुलपति ने निर्देश दिया कि कर्मचारियों को सही तरीके से व्यवस्थित किया जाये ताकि परीक्षा विभाग का कोई कार्य नहीं रूके. परीक्षा का परिणाम शीघ्र देना पहला लक्ष्य है.

कुछ सेक्शन की छत खराब थी, जिसे ठीक कराने का इंजीनियर को निर्देश दिया. वीसी व पीवीसी ने अधिकारियों के कार्यालय का भी निरीक्षण किया. प्रशासनिक भवन का बाहर से भी निरीक्षण किया. दीवारें व छज्जा टूटा था. कई दीवार जजर्र हो रही है. विवि अभियंता को कहा कि इसका एस्टिमेट जल्द दें ताकि दुरुस्त कराया जा सके. सिंडिकेट हॉल की खराब स्थिति देख कर तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया ताकि सिंडिकेट की अगली बैठक में सभागार तैयार रहे. मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, रजिस्ट्रार डॉ ताहिर हुसैन वारसी, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद, परीक्षा के ओएसडी निरंजन यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें