राष्ट्रपति का आगमन. प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी ले रहे तैयारियों का जायजा
Advertisement
आइबी व आर्मी इंटेलिजेंस ने संभाला मोरचा
राष्ट्रपति का आगमन. प्रशासन व पुलिस के वरीय पदाधिकारी ले रहे तैयारियों का जायजा राष्ट्रपति की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए मंगलवार को आइबी व आर्मी की इंटेलिजेंस टीम कहलगांव पहुंची. यहां उनका गुप्त रिहर्सल भी शुरू हो गया है. इनके अलावा जिला से लेकर अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी लगातार कार्य का निरीक्षण कर […]
राष्ट्रपति की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था के लिए मंगलवार को आइबी व आर्मी की इंटेलिजेंस टीम कहलगांव पहुंची. यहां उनका गुप्त रिहर्सल भी शुरू हो गया है. इनके अलावा जिला से लेकर अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी लगातार कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं और आला पुलिस पदधिकारी सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं.
कहलगांव : एनटीपीसी के हेलीपैड व राष्ट्रपति के रात्रि विश्राम स्थल मानसरोवर तक की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. आइबी व आर्मी की इंटेलिजेंस टीम के इनपुट पर ही राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था निर्धारित होगी.
बम निरोधी व मेटल डिटेक्टर दस्ता ने शुरू की गतिविधि : एनटीपीसी के हेलीपैड से मानसरोवर तक जाने वाले रास्ते सहित विक्रमशिला स्थित हेलीपैड, सभा स्थल व खुदाई स्थल की बम निरोधी दस्ते ने पग-पग पर जांच शुरू कर दी है. खुदाई स्थल के आसपास की सड़क पर और उसके दोनों किनारे की जमीन को मशीन से जांची जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement