घोघा : घोघा थाना क्षेत्र के कुलकुलिया निवासी डोमन मंडल के पुत्र रोहित मंडल (40) का शव झारखंड के एक जंगल से बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है. कुछ लोगों का कहना है कि रोहित कुलकुलिया निवासी गोपाल चौधरी के पुत्र पिंटू चौधरी के साथ शुक्रवार को देखा गया था. मृतक के परिजनों ने पिंटु चौधरी पर दबाव डाला तो उसने रोहित को साथ ले जाने की बात स्वीकारी. पिंटू ने बताया कि गत शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बंटी खाद-बीज दुकान के सामने से रोहित को बोलेरो से गोड्डा (झारखंड) के बोआरीजोर टुड्डू मुर्मू के घर ले गया था. हमलोगों ने साथ में शराब पी.
इसके बाद उसे वहां छोड़ कर मैं वापस आ गया था. दूसरे दिन गया तो टुड्डू के घर में रोहित की लाश मिली. डर से मैं वहां से भाग आया. मेरे आने के बाद टुड्डू ने लाश को कहीं ठिकाने लगा दिया. रोहित की मैत कैसे हुई मुझे नहीं मालूम. मुझे टुड्डू ने सिर्फ इतना ही बताया कि अधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हुई होगी. मैंने डर से उसके परिजनों को जानकारी नहीं दी थी. मृतक की पत्नी बुधो देवी ने आरोप लगाया है कि पिंटू व टुड्डू ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी है.