शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के पैरडोमिनयामाल मिल्की गांव के लव कुमार ने फतेहपुर गांव के दबंगों से पैसा मांगने पर मारपीट कर रुपये छीनने की शिकायत एसएसपी को आवेदन देकर की है. एसएसपी को दिये आवेदन में कपड़ा विक्रेता ने बताया कि कपड़ा बेचने के क्रम में फतेहपुर गांव के दबंग ने उधार में लिया गया.
बकाया पैसा मांगने के क्रम में तीनों भाई ने रस्सी से बांध कर मारपीट कर मोबाइल व 14 हजार रुपये छीन लिये गये. कपड़ा विक्रेता द्वारा मामले की शिकायत शाहकुंड थाने में भी किये जाने की बात कही है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने जांच तक नहीं की. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि ऐसी घटना का कोई आवेदन प्राप्त नहीं है.