भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के बाद ताड़ी के व्यवसाय में लगे लोगों के लिए खुशखबरी. नीरा से गुड़ बनाने के प्लांट लगाने की घोषणा पर जल्द काम शुरू हो जायेगा. उद्योग विभाग ने बरारी के बियाडा में प्लांट लगाने के लिए जगह खोज ली है. इस जमीन पर बनने वाले प्लांट का संचालन कामफेड करेगा.
उद्योग विभाग ने जल्द ही प्लांट बनाने के लिए जमीन हस्तांतरण आदि की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही प्लांट में नीरा की आवश्यकता व गुड़ उत्पादन की क्षमता आकलन को लेकर काम शुरू हो गया है. एक अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी व दो अक्तूबर से उस पर अमल करने से कई लोगों का रोजगार छीन गया है. इस कारण वे सभी बेकार हो गये हैं. उनके उत्थान के लिए सरकार ने नयी योजना की शुरुआत की थी. इसमें क्षेत्र में उपलब्ध ताड़ के पेड़ से नीरा निकाल कर उससे कई तरह के उत्पाद तैयार करने की योजना शुरू की.