17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी के बियाडा में नीरा से गुड़ बनाने का लगेगा प्लांट

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के बाद ताड़ी के व्यवसाय में लगे लोगों के लिए खुशखबरी. नीरा से गुड़ बनाने के प्लांट लगाने की घोषणा पर जल्द काम शुरू हो जायेगा. उद्योग विभाग ने बरारी के बियाडा में प्लांट लगाने के लिए जगह खोज ली है. इस जमीन पर बनने वाले प्लांट […]

भागलपुर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून के बाद ताड़ी के व्यवसाय में लगे लोगों के लिए खुशखबरी. नीरा से गुड़ बनाने के प्लांट लगाने की घोषणा पर जल्द काम शुरू हो जायेगा. उद्योग विभाग ने बरारी के बियाडा में प्लांट लगाने के लिए जगह खोज ली है. इस जमीन पर बनने वाले प्लांट का संचालन कामफेड करेगा.

उद्योग विभाग ने जल्द ही प्लांट बनाने के लिए जमीन हस्तांतरण आदि की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही प्लांट में नीरा की आवश्यकता व गुड़ उत्पादन की क्षमता आकलन को लेकर काम शुरू हो गया है. एक अप्रैल से लागू पूर्ण शराबबंदी व दो अक्तूबर से उस पर अमल करने से कई लोगों का रोजगार छीन गया है. इस कारण वे सभी बेकार हो गये हैं. उनके उत्थान के लिए सरकार ने नयी योजना की शुरुआत की थी. इसमें क्षेत्र में उपलब्ध ताड़ के पेड़ से नीरा निकाल कर उससे कई तरह के उत्पाद तैयार करने की योजना शुरू की.

जैविक खाद भी बनेंगे : ताड़ के पेड़ से नीरा निकालने के बाद बचने वाले ताड़ के फल व व उसकी गुठ्ठी से जैविक खाद व अन्य उत्पाद भी तैयार किये जायेंगे. इससे इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को ताड़ के नीरा से गुड़ उत्पादन के साथ ही उसके अवशेष पदार्थों का भी दाम मिल सकेगा.
नीरा से गुड़ लगाने का प्लांट की जगह की प्रशासनिक स्तर पर तलाश की जा रही थी. निगम क्षेत्र में यह जमीन नहीं मिल पाने के कारण बियाडा में इसकी तलाश की गयी. जल्द ही जमीन पर प्लांट स्थापित करने का काम शुरू हो जायेगा.
एनके झा, महाप्रबंधक, उद्योग विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें