खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में नवम वर्ग की नबालिग छात्रा श्वेता कुमारी का अपहरण कर लिया गया है. उसके परिजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जतायी है. छात्रा के पिता संतोष मंडल ने रविवार को खरीक थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस छात्रा की बरामदगी के लिए तुलसीपुर समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. अपहृत छात्रा की मां रेखा देवी और पिता संतोष मंडल ने बताया क़ि उसकी 14 वर्षीय बेटी शनिवार को करीब दो बजे दिन से लापता है.
काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चला है. उन्होंने बताया कि शनिवार को करीब दो बजे दिन पड़ोसी अजय मंडल की पत्नी उसकी बेटी श्वेता को बुलाने घर आयी थी. अजय की पत्नी स्वेता को अपने साथ घर ले गयी. कई घंटे बीत गये, लेकिन स्वेता लौटकर घर नहीं आयी. उन लोगों ने अजय मंडल के घर पहुंच कर खोजबीन और अजय मंडल और उसकी पत्नी से बेटी के बारे में पूछा लेकिन वे लोग भ्रामक बात बताकर टाल-मटोल करते रहे. बेटी के वापस आने का घंटों इन्तजार करने के बाद भी बेटी वापस नही आयी. अपहृत छात्रा के परिजनों का कहना है क़ि तुलसीपुर गांव के राहुल मंडल, दुर्गेश मंडल, शतवीर मंडल, राहुल के पिता अजय और उसकी पत्नी ने मिलकर श्वेता का अपहरण कर उसकी अपहृत कर हत्या कर दी है. परिजनों ने नवगछिया एसपी व एसडीपीओ को आवेदन देकर छात्रा की बरामदगी की गुहार लगायी है.