Advertisement
नोट खपाने के दो तरीकों पर आयकर की पहली नजर
भागलपुर: सरकार द्वारा पांच सौ और हजार के नोट बंद करने की घोषणा के बाद काला धन छिपाये लोग भले ही प्रकट नहीं हो रहे हैं, लेकिन उनके अंदर बौखलाहट जरूर है. काले धन को सफेद करने के तरीके तलाशे जा रहे हैं. विशेषज्ञों से राय-मशविरा किया जा रहा है. लेकिन ऐसी चालाकी पर आयकर […]
भागलपुर: सरकार द्वारा पांच सौ और हजार के नोट बंद करने की घोषणा के बाद काला धन छिपाये लोग भले ही प्रकट नहीं हो रहे हैं, लेकिन उनके अंदर बौखलाहट जरूर है. काले धन को सफेद करने के तरीके तलाशे जा रहे हैं. विशेषज्ञों से राय-मशविरा किया जा रहा है. लेकिन ऐसी चालाकी पर आयकर विभाग अपनी नजर बनाये है. काला धन सफेद करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. उनमें दो तरीके मुख्य रूप से अपनाये जा रहे हैं. सभी दो तरीकों पर आयकर अधिकारियों की पहली नजर है.
इन हथकंडों को अपनाने की है सूचना
पहला : सूत्र बताते हैं कि काला धन सफेद करने के लिए जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए खोले गये बीपीएल धारकों के खातों में लाखों रुपये जमा करने की सूचना है. दूसरी ओर आयकर अधिकारी ऐसे खातों पर नजर रखे हुए हैं. यह देखा जा रहा है कि जिस खाते में कल तक कुछेक हजार जमा रहा करते थे, उनमें अचानक लाखों कैसे जमा हो गये. ऐसे मामले पकड़ में आने पर न सिर्फ खाते में रकम डालनेवाले के खिलाफ आयकर की कार्रवाई होगी, बल्कि खाताधारक भी बख्शे नहीं जायेंगे. खाताधारक उसी शर्त पर कार्रवाई से बच सकते हैं कि या तो वे किसी को रकम डालने न दें या फिर रकम डालने की सूचना विभाग को दे.
दूसरा : सूत्रों का कहना है कि जिन व्यवसायियों ने अपने व्यवसाय में कुछ ही संपत्ति का आयकर भुगतान करते हैं और लाखों या करोड़ों रुपये का रिटर्न नहीं भरते, ऐसे लोग उस काले धन को सफेद करने के नये तरीके तलाश रहे हैं. वे इस तरह के धन से अपने कारोबार में इजाफा करने में जुटे हैं. ऐसे व्यवसायियों को दबोचने की तैयारी आयकर विभाग कर रहा है. इसके लिए पिछले एक साल के कारोबार और नोटबंदी के बाद के कारोबार की पड़ताल की जायेगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऐसे कारोबारियों की गरदन पकड़ने की तैयारी हो चुकी है.
किसी बीपीएलधारकों के खाते में कोई लाखों की रकम डालना चाहे, तो उन्हें सख्ती से मना कर दें. नोटबंदी को लेकर सरकार का जो भी निर्देश है, उसका अनुपालन करें. गैरकानूनी ढंग से नोट खपाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
मनीष कुमार झा, ज्वाइंट कमिश्नर, आयकर विभाग, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement