13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से महिला की माैत, पुत्र भरती

दहशत. शहरी क्षेत्र में अब तक डेंगू से तीन लोगों की हो चुकी है माैत इस सीजन में आठ अगस्त से लेकर अब तक मायागंज हॉस्पिटल में आधा दर्जन डेंगू मरीजों की माैत हो चुकी है. भागलपुर : शहरी क्षेत्र में डेंगू से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा […]

दहशत. शहरी क्षेत्र में अब तक डेंगू से तीन लोगों की हो चुकी है माैत

इस सीजन में आठ अगस्त से लेकर अब तक मायागंज हॉस्पिटल में आधा दर्जन डेंगू मरीजों की माैत हो चुकी है.
भागलपुर : शहरी क्षेत्र में डेंगू से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. जेएलएनएमसीएच में इलाजरत डेंगू से पीड़ित महिला मरीज शांति देवी की माैत हो गयी. शांति देवी के बेटा नीतीश कुमार का भी मायागंज में डेंगू का इलाज चल रहा है.
एक माह के अंतराल में डेंगू के तीन मरीजों की माैत हो चुकी है. हालांकि हॉस्पिटल प्रशासन माैत का कारण डेंगू नहीं बता रहा है. नाथनगर क्षेत्र दोगच्छी निवासी धनंजय कुमार सपरिवार शहरी क्षेत्र मुंदीचक में रहता है.
धनंजय के 13 वर्षीय बेटे नितिश कुमार काे मंगलवार (15 नवंबर) की सुबह डेंगू होने पर जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के पेइंग वार्ड के वार्ड नंबर 6 के बेड नंबर 26 पर भरती कराया गया. इसी दिन शाम को चार बजे धनंजय की पत्नी शांति देवी (38 वर्ष) को भी डेंगू होने पर इलाज के लिए इसी वार्ड के बेड नंबर 25 पर भरती कराया गया. शांति देवी के रिश्तेदार सुदेश्वर मंडल के मुताबिक, शांति देवी का पहले प्लेटलेट्स 1.35 लाख था. इलाज के बाद उसका दुबारा चेकअप किया गया तो उसका प्लेटलेट्स 1.31 लाख आ गया.
बुधवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे शांति को अचानक तेज लूज मोशन हुआ. इसके बाद उसे हल्के खून के साथ वोमिटिंग(उल्टी) शुरू हो गयी. नर्स ने शांति को आनडेम इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के बाद वह दर्द से चिल्ला उठी. उदेश्वर के आरोपों की माने तो इस दौरान कोई चिकित्सक नहीं था. सिर्फ एक अटेंडेंट वहां पर माैजूद था. शाम चार बजे के करीब शांति देवी के मुंह से झाग निकला और कुछ देर में उनकी माैत हो गयी.
नितिश को दो बार चढ़ाया गया है प्लेटलेट्स
मां की माैत से बेखर नितिश डेंगू से जंग मायागंज हॉस्पिटल के पेइंग वार्ड में लड़ रहा है. उसे दो बार अब तक प्लेटलेट्स चढ़ाया जा चुका है. प्लेटलेट्स अभी भी 83 हजार पर अटका हुआ है.
पूर्व सांसद के पोते की पहले हो चुकी है मौत
इस सीजन में(आठ अगस्त 2016 से लेकर अब तक) मायागंज हॉस्पिटल में इलाज कराने को आने वाले डेंगू मरीजों में से अब तक आधा दर्जन की माैत हो चुकी है. 15 अक्तूबर से लेकर अब तक में जितने लोगों की मौत डेंगू से हुई है उनकी संख्या तीन है. ये तीनों मृतक शहर क्षेत्र के ही है. 15 अक्तूबर को शहरी क्षेत्र में डेंगू से पहली माैत शाइना (नाथनगर)की, फिर पूर्व सांसद चुनचुन यादव के पौत्र विक्की विक्रम उर्फ गप्पू(निकट कचहरी चौक) की और शांति देवी की मौत बुधवार की शाम चार बजे हो गयी.
बढ़ ही रहे हैं डेंगू के मामले
सर्दी ने दस्तक दे दी है. लेकिन डेंगू के मामले थमने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. अब तो परिवार के कई सदस्याें को एक साथ डेंगू का डंक लगने लगा है. गुरुवार को मायागंज हॉस्पिटल के दोनों डेंगू वार्ड में कुल 11 मरीज भरती हुए. डेंगू वार्ड में नौ डेंगू के मरीज भरती हुए जिसमें दो सगी बहने व दो भाई-बहन हैं. नाथनगर निवासी संजय कुमार जैन के बेटे गौरव जैन (17 वर्ष) व बेटी भूमि जैन (14 वर्ष) व पीरपैंती निवासी विनोद कुमार की बेटी सपना कुमारी (18 वर्ष) व पूजा कुमारी (12 वर्ष) को डेंगू वार्ड में भरती कराया गया.
इसके अलावा इसी वार्ड में शाहिद (30 वर्ष) निवासी अलीगंज, जीतेंद्र कुमार सिंह (34 वर्ष) निवासी साहेबगंज, जतीरा देवी (60 वर्ष) निवासर पाकुड़, तमन्ना (14 वर्ष) निवासी इशाकचक, अमर कुमार (55 वर्ष) निवासी पाकुड़, ट्रामा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में छोटू लाल शर्मा (26 वर्ष) निवासी परबत्ता, मो अमानुल्लाह (32 वर्ष) निवासी नाथनगर को भरती कराया गया. दोनों वार्ड में कुल 24 मरीज इलाजरत थे.
मृतका का एलिजा टेस्ट कराया गया है. उसका रिपोर्ट अभी तक (गुरुवार की शाम चार बजे तक) नहीं आया है. इसलिए डेंगू से माैत हुई है या नहीं, इस पर कुछ नहीं बोला जा सकता है.
डॉ आरसी मंडल, अधीक्षक जेएलएनएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें