कहलगांव : धनौरा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक प्रणव कुमार (35) की ऑफिस ड्यूटी के दौरान मंगलवार को लगभग 11 बजे सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. वह अचेत हो गये. बैंक कर्मचारियों ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से लगातार देर रात तक शाखा में कार्य कर रहे थे. काम के लगातार दबाव से पूरी रात वह सो नहीं पा रहे थे.
धनौरा यूको बैंक में पुराने नोट को बदलवाने खाताधारियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है. अचेता अवस्था में ही बैंक के अन्य कर्मचारी उन्हें कहलगांव स्थित पूरब टोला उनके आवास लेकर आये, जहां उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गयी. आनन-फानन में उन्हें स्थानीय डॉक्टर से दिखाया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने की सलाह डॉक्टर ने दी. प्रणव के ससुर कहलगांव के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि देर शाम तक उनकी स्थिति में सुधार नहीं है.