ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित टमटम चौक के रहनेवाले कपिलदेव मालाकार के घर लगी आग
Advertisement
सिलिंडर में लगी आग, एक ही परिवार के चार झुलसे
ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित टमटम चौक के रहनेवाले कपिलदेव मालाकार के घर लगी आग खाना बनाते समय गैस लीक हुआ, छोटा कमरा होने की वजह से झुलसे लोग भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक में एलपीजी सिलिंडर के पाइप से गैस लीक होने के कारण उसमें आग लगने से एक ही परिवार के […]
खाना बनाते समय गैस लीक हुआ, छोटा कमरा होने की वजह से झुलसे लोग
भागलपुर : ललमटिया थाना क्षेत्र के टमटम चौक में एलपीजी सिलिंडर के पाइप से गैस लीक होने के कारण उसमें आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग झुलस गये. कपिलदेव मालाकार के घर पर सोमवार की शाम लगभग सात बजे गैस चूल्हे पर खाना बन रहा था. उसी समय सिलिंडर के रेगुलेटर के पास पाइप से गैस लीक होने लगा. जब तक लोग समझ पाते तब तक रेगूलेटर के पास आग लग गयी. आग सिलिंडर तक फैल गयी जिसके बाद 45 वर्षीय कपिलदेव मालाकार, उसकी पत्नी 40 वर्षीय सज्जन देवी, उनकी बड़ी बेटी 14 वर्षीय करीना कुमारी और छोटी बेटी नौ वर्षीय चुलबुल कुमारी झुलस गयीं. सभी काे इलाज के लिए मायागंज लाया गया है.
छोटा कमरा था, बाहर नहीं निकल सके : कपिलदेव मालाकार के पड़ोसियों का कहना है कि बरामदे पर ही खाना बनाया जा रहा था. वहीं पास में चारों लोग थे. बरामदे के अलावा एक छोटा सा कमरा है. आग फैलने के बाद कपिलदेव और उसके परिवार के सदस्य बाहर नहीं निकल सके. जब तक बगल के लोग वहां पहुंचते वे झुलस गये. सज्जन देवी गंभीर रूप से झुलस गयी है. कपिलदेव प्राइवेट वाहन चालक है. बड़ी बेटी करीना चौथी और छोटी बेटी चुलबुल पहली वर्ग की छात्रा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement