23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सीजेएम कोर्ट पर रहेगी नजर

भागलपुर : तातारपुर गोलाघाट मोहल्ले की महिला सपना सुमन के मामले में सोमवार को सीजेएम कोर्ट पर सभी की नजर रहेगी. कोर्ट के निर्देश पर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों अपने दफ्तर में सपना का बयान कलमबंद किया. बयान के आधार पर डीआइजी ने सीजेएम को अपनी रिपोर्ट भेज दी. इसमें तातारपुर थानाध्यक्ष […]

भागलपुर : तातारपुर गोलाघाट मोहल्ले की महिला सपना सुमन के मामले में सोमवार को सीजेएम कोर्ट पर सभी की नजर रहेगी. कोर्ट के निर्देश पर डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने पिछले दिनों अपने दफ्तर में सपना का बयान कलमबंद किया. बयान के आधार पर डीआइजी ने सीजेएम को अपनी रिपोर्ट भेज दी. इसमें तातारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार, महिला थानेदार ज्ञान भारती व महिला सिपाही खुशबू कुमारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गयी है. अब कोर्ट में डीआइजी की रिपोर्ट पर सुनवाई होगी.

आठ नवंबर को डीआइजी ने मांगा था समय. सीजेएम कोर्ट में सपना को पीटने के मामले में डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने दो दिनों का समय मांगा था. उन्होंने त्योहार की व्यस्तता के कारण जांच नहीं होने की बात कही थी. डीआइजी ने नौ नवंबर को सपना को अपनी आपबीती के लिए अपने दफ्तर में बुलाया था. डीआइजी के सामने अपने साथ हुई घटना के बारे में जब सपना सुमन कह रही थी, तब बीच-बीच में उसकी छोटी बेटी सृष्टि कह रही थी कि मम्मी ‘मोटी आंटी’ बहुत गंदी है, उसने बहुत पीटा है.
यह है मामला. पीड़िता सपना ने एसएसपी मनोज कुमार, महिला थाना अध्यक्ष ज्ञान भारती, तातारपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा कर दिया. 17 अक्तूबर को अपने घर में हुई चोरी को लेकर सपना की प्राथमिकी तातारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दर्ज नहीं की. एसएसपी को दिये आवेदन पर तातारपुर थाना बार-बार पीड़िता को थाना बुला प्रताड़ित करने लगा. 20 अक्तूबर को शाम 3.30 बजे जब वह एसएसपी कार्यालय आयी तो वहां शाम करीब छह बजे महिला थाना प्रभारी ज्ञान भारती पीड़िता सपना सुमन को मारने लगी. थाना प्रभारी ने उसके साथ
गाली-गलौच किया और पुलिस की गाड़ी में जबरन डाल दिया. साढ़े चार वर्ष की बच्ची सृष्टि को भी बेदर्दी से गाड़ी में फेंक दिया. उस समय विधिज्ञ संघ महासचिव संजय कुमार मोदी, मजहरुल हक आरजू, जमालुउद्दीन व कपिल भी पहुंच गये. उन्होंने जब रोका तो थाना प्रभारी नहीं रुकी. इस तरह उसके साथ देर रात तक तातारपुर थाना में दुर्व्यवहार हुआ और बाद में उसे तातारपुर में छोड़ दिया गया.
तातारपुर थाना प्रभारी पर धमकाने का आरोप. नालसी के बाद पीड़िता सपना के घर पर जाकर तातारपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने उसे धमकाया. इस बारे में पीड़िता ने डीजीपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को शिकायत भेजी और कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
मामला सपना की पिटाई
डीआइजी रिपोर्ट पर सुनवाई
27 अक्तूबर को सीजेएम कोर्ट में एसएसपी सहित तीन पर मुकदमा
डीआइजी ने तातारपुर के नया बाजार की सपना का लिया बयान
सपना के बयान पर डीआइजी ने की तीन पर कार्रवाई की सिफारिश
डीआइजी ने कोर्ट को भेजी रिपोर्ट
तातारपुर गोलाघाट मोहल्ले की महिला सपना सुमन की पिटाई व दुर्व्यवहार मामले में डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा ने महिला थानेदार ज्ञान भारती, तातारपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार समेत महिला सिपाही खुशबू के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है. उन्होंने सपना के बयान लेने के बाद जांच रिपोर्ट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी को भेज दी है. रिपोर्ट के मुताबिक तातारपुर इंस्पेक्टर ने सपना सुमन की शिकायत सुनने में देरी की और महिला ने इंस्पेक्टर पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया है. एसएसपी के पास शिकायत लेकर गयी महिला के साथ महिला थाना प्रभारी ने मारपीट की. इस तरह तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाये.
अब जेल के प्रिंटिंग प्रेस से छपेंगी निबंधन विभाग की स्टेशनरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें