14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट चुनाव 19 को तैयारी जाेरों पर टीएमबीयू. 30 उम्मीदवार मैदान में

तिलकामांझी भागलपुर विवि में सीनेट चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. अलग-अलग वर्ग में 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. भागलपुर : मतदान 19 नवंबर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक होगा. मत पेटी आदि की व्यवस्था कर ली गयी है. मत पत्राें की गिनती व परिणामों की घोषणा 25 नवंबर […]

तिलकामांझी भागलपुर विवि में सीनेट चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है. अलग-अलग वर्ग में 30 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

भागलपुर : मतदान 19 नवंबर को सुबह 11 से शाम चार बजे तक होगा. मत पेटी आदि की व्यवस्था कर ली गयी है. मत पत्राें की गिनती व परिणामों की घोषणा 25 नवंबर को होगी. पीजी स्तर पर सात,
अंगीभूत कॉलेज स्तर पर 17 व संबद्ध कॉलेज स्तर पर छह शिक्षक उम्मीदवारों ने परचा भरा है. अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों के बीच कड़ा मुकाबला है. सबसे ज्यादा अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक प्रत्याशी बने है. पीजी स्तर पर 101 वोटर, अंगीभूत कॉलेजों के 519 व संबद्ध कॉलेजों के 158 वोटर की सूची बनायी गयी है. चुनाव प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है.
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : सीनेट चुनाव को लेकर सीनेट सेल ने कुछ बूथों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की सूची में शामिल किया है. पूर्व के चुनाव में शेखपुरा के आरडी कॉलेज में बनाये गये बूथ को कब्जा कर लिया गया था. सीनेट सेल के अधिकारी व पुलिस की मदद से बूथ से कब्जा हटाया गया था.
आरडी कॉलेज शेखपुरा को अतिसंवेदनशील बूथ की सूची में शामिल किया गया है. सीनेट सेल के चुनाव प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर शेखपुरा बूथ पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी. कोसी क्षेत्र, लखीसराय आदि क्षेत्रों के कॉलेजों में बनाये गये बूथों पर भी विशेष व्यवस्था की गयी है.
अंगीभूत कॉलेज में कड़ा मुकाबला
पीजी दिनकर भवन में बनाया गया बूथ
ग्रुप ए पीजी स्तर के चुनाव के लिए पीजी दिनकर भवन, ग्रुप बी स्नातक स्तर पर चुनाव के लिए सभी अंगीभूत कॉलेजों व ग्रुप सी संबद्ध कॉलेज स्तर पर होने वाले चुनाव के लिए 13 संबद्ध कॉलेजों में बूथ बनाया गया है.
जीत के लिए उम्मीदवार दिन-रात कर रहे जनसंपर्क
सीनेट चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए उम्मीदवार वोटर से दिन-रात जनसंपर्क साधने में लगे है. चर्चा है कि उम्मीदवार सुबह से ही घर-घर जाकर संपर्क साधने लगते हैं. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहता है. जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे उम्मीदवार वोटर को अपनी ओर लुभाने में लगे है. हालांकि वोटर अपना पत्ता नहीं खोल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें