10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉपी मूल्यांकन का आज बहिष्कार करेंगे शिक्षक

भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे पार्ट वन परीक्षा 2016 का कॉपी मूल्यांकन कार्य का सोमवार को शिक्षक संघों की आेर से बहिष्कार किया जायेगा. परीक्षा 2015 के पार्ट टू व थ्री की कॉपी का मूल्यांकन हुए आठ माह बीत गये है. अबतक शिक्षकों को मूल्यांकन के पैसे नहीं दिये गये है. पूर्व में […]

भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज में चल रहे पार्ट वन परीक्षा 2016 का कॉपी मूल्यांकन कार्य का सोमवार को शिक्षक संघों की आेर से बहिष्कार किया जायेगा. परीक्षा 2015 के पार्ट टू व थ्री की कॉपी का मूल्यांकन हुए आठ माह बीत गये है. अबतक शिक्षकों को मूल्यांकन के पैसे नहीं दिये गये है. पूर्व में मूल्यांकन दर को लेकर हंगामा कर रहे शिक्षकों को कुलपति व प्रतिकुलपति द्वारा दिये गये आश्वासन 12 से बढ़ा कर 16 रुपये किये जायेंगे. इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है.

इसे लेकर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों में आक्रोश है.

संबद्ध कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ आनंद मिश्रा ने बताया कि परीक्षा 2016 के अंतर्गत पार्ट वन परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन का बहिष्कार शिक्षकों के द्वारा किया जायेगा. पूर्व में पार्ट टू व पार्ट थ्री के कॉपी मूल्यांकन के बाद शिक्षकों को राशि नहीं मिली है. विवि प्रशासन बकाया भुगतान बढ़ी राशि के साथ शिक्षकों को अविलंब करें.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मूल्यांकन दर 12 रुपये है. इसे लेकर पूर्व में शिक्षकों ने दर बढ़ाने के लिए हंगामा किया था. कुलपति ने मौके पर पहुंच कर मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षकों को भरोसा दिलाया था कि कॉपी मूल्यांकन दर 16 रुपये कर दिये जायेंगे. विवि प्रशासन इस दिशा में जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी. अबतक मूल्यांकन दर में बढ़ोतरी नहीं की गयी.
उन्होंने बताया कि पूर्व में ही मूल्यांकन निदेशक डॉ निशा राय व विवि प्रशासन को पत्र देकर सूचित किया जा चुका है. मूल्यांकन की बकाया राशि बढ़ोतरी के साथ अविलंब भुगतान किया जाये, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें