भागलपुर : सदर अस्पताल में व्यवस्था भगवान भरोसे है. यहां पर गैस एवं एलर्जी की दवा तक मरीजों को मयस्सर नहीं हो रहा है. बदलते माैसम में एलर्जी के शिकार मरीजों की संख्या सदर अस्पताल के ओपीडी में ज्यादा आ रही है. मजबूरी में लोगों को गैस व एलर्जी की दवाओं की खरीद बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से करनी पड़ रही है.
भीखनपुर गुमटी नंबर दो की सीमा देवी को गैस्ट्रिक की शिकायत थी. शनिवार को सदर अस्पताल दिखाने गयी, तो डॉक्टर ने गैस की दवा लिखी. सीमा परची लेकर अस्पताल के दवा काउंटर पर गयी, तो पता चला कि गैस की दवा ही नहीं है. मजबूरी में उन्हें बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से करनी पड़ी है. डोमासी टोला के रमेश प्रसाद के दो साल की बिटिया को
सर्दी-जुकाम, खांसी व बुखार आ रहा था. वह बीते एक सप्ताह में दूसरी बार शनिवार को दवा कराने पहुंचा था. चिकित्सक ने विभिन्न दवा के साथ सेट्रिजीन (एलर्जी की दवा) लिखा. दवा काउंटर पर बताया गया कि यह दवा यहां नहीं है. दोनों दवाएं बीते दो सप्ताह से सदर अस्पताल में नहीं है. ओपीडी दवा काउंटर के फार्मासिस्ट अशोक कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन से दवा नहीं है.