राजनीति से ऊपर हैं राष्ट्रपति : निशिकांत
Advertisement
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करते सांसद बुलो मंडल.
राजनीति से ऊपर हैं राष्ट्रपति : निशिकांत भागलपुर : सब मिल के करेंगे स्वागत अंग की धरती पर पहली बार आनेवाले देश के राष्ट्रपति के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. महामहिम प्रणब मुखर्जी का यहां आना ही अपने आप में एक बड़ी परिघटना है और उनका दौरा यादगार हो, यह हम सब की […]
भागलपुर : सब मिल के करेंगे स्वागत अंग की धरती पर पहली बार आनेवाले देश के राष्ट्रपति के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी. महामहिम प्रणब मुखर्जी का यहां आना ही अपने आप में एक बड़ी परिघटना है और उनका दौरा यादगार हो, यह हम सब की जिम्मेदारी है. राष्ट्रपति को अंग और संथाल क्षेत्र में लानेवाले गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे शनिवार को बताया कि महामहिम के दौरे पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए. सभी दलों के नेता, सांसद, विधायक,
पूर्व सांसद-विधायक, भागलपुर नगर निगम, जिला परिषद, चैंबर ऑफ कॉमर्स, मीडिया प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों आदि को राष्ट्रपति के स्वागत का मौका मिलेगा. पूरे कहलगांव क्षेत्र को अभूतपूर्व तरीके से सजाया जायेगा. निशिकांत ने बताया कि केंद्रीय मंत्री राजीवकांत रूड़ी और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भी महामहिम के विक्रमशिला दौरे पर मौजूद रहेंगे.
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता राष्ट्रपति का ऐतिहासिक स्वागत करेंगे. भाजपा सांसद ने बताया कि विक्रमशिला में राष्ट्रपति उपस्थित जनसमुदाय को आशीर्वचन भी देंगे. उन्होंने भागलपुर के जन-जन का आह्वान किया कि राष्ट्रपति के दौरे पर होली-दीवाली जैसा जश्न एकसाथ मनायें. ऐसे मौके बार-बार नहीं आते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement