नवगछिया : नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एडीजे प्रथम विजय बहादुर यादव,एडीजे टू सुजीत कुमार सिंह, एसडीजेएम प्रथम ओम सागर, एसडीजेएम टू संतोष कुमार, एसडीजेएम तृतीय संतोष कुमार गुप्ता, न्यायिक पदाधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय एसडीजेएम सह सचिव ने दीप प्रज्जवलित कर किया.राष्ट्रीय लोक अदालत में पांच बेंच बनाये गए तबे जिसमें सभी मामलों में कुल 363 मामलों का निष्पादन किया गया,
जिसमे बैंक के 264 मामले, आपराधिक 23, बिजली के तीन मामले, दाखिल ख़ारिज 72, जमाबंदी एक मामले का निष्पादन किया गया वहीं एसबीआई का 186 मामले का निष्पादन किया गया जिसमें 6 लाख 25 हजार का सेटेलमेंट किया गया और 5 लाख 66 हजार रुपये वसूल किये गए, यूको बैंक के 27 मामलों में 9 लाख 92 हजार 7 सौ रुपये का सेटेलमेंट किया और 3 लाख 21 हजार वसूल किया गया, बैंक ऑफ बरोदा के 7 मामलों में 4 लाख 80 हजार का सेटेलमेंट किया गया और 27 हजार वसूल किया गया,
पंजाब नेशनल बैंक के 7 मामलों में 1 लाख 70 हजार का सेटेलमेंट किया गया और 2 लाख 54 हजार वसूल किया गया, ग्रामीण बैंक के 8 मामलों में 3 लाख 80 हजार का सेटेलमेंट किया गया और 1 लाख 7 हजार 5 सौ वसूला गया वहीं बिजली घर सम्बन्धी 3 मामलों का निष्पादन किया गया, जिसमे 4000 रुपया जमा किया गया, इस तरह कुछ 13 लाख 68 हजार 4 सौ दस रुपए राष्ट्रीय लोक अदालत से वसुला गया.