प्राधिकार ने चार करोड़ 84 लाख एक हजार 626 रुपये का किया सेटलमेंट
Advertisement
राष्ट्रीय लोक अदालत में 1006 मामले का निष्पादन
प्राधिकार ने चार करोड़ 84 लाख एक हजार 626 रुपये का किया सेटलमेंट भागलपुर : शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दीवानी और फौजदारी मामलों का निष्पादन किया गया. इसे लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. लोक अदालत में 2273 मामले आये. इसमें 1006 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं प्राधिकार ने चार […]
भागलपुर : शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दीवानी और फौजदारी मामलों का निष्पादन किया गया. इसे लेकर राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी. लोक अदालत में 2273 मामले आये. इसमें 1006 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं प्राधिकार ने चार करोड़ 84 लाख एक हजार 626 रुपये का सेटलमेंट किया.
द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित विद्युत चोरी से संबंधित 24 वाद निष्पादित किये गये. पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में विभिन्न न्यायालय में लंबित दुर्घटना दावा से संबंधित 32 वादों का निबटारा किया गया. पीठ संख्या चार में एसबीआइ रासमेक व विभिन्न न्यायालयों में लंबित 23 वाद, पीठ संख्या पांच में एसबीआइ की शाखा से जुड़े व अन्य लंबित 77 वाद, पीठ संख्या छह में जेजे बोर्ड, यूको बैंक की शाखा से जुड़े 23 वाद,
पीठ संख्या सात में बिजली से जुड़े प्री लेटीगेशन व अन्य लंबित छह वाद, पीठ संख्या आठ में इलाहाबाद बैंक, कैनरा बैंक से जुड़े व अन्य लंबित आठ वाद, पीठ संख्या नौ में इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक व अन्य लंबित 77 वाद, पीठ संख्या 10 में बीएसएनएल से जुड़े व अन्य लंबित 194 वाद, पीठ संख्या 11 में वेकेंट, अन्य कोर्ट से जुड़े
और सेंट्रल बैंक से जुड़े 161 वाद का निष्पादन किया गया. इसी तरह पीठ संख्या 12 में 28, पीठ संख्या 13 में तीन, पीठ संख्या 14 में एक, पीठ संख्या 15 में 14, पीठ संख्या 16 में नौ, पीठ संख्या 17 में 12, पीठ संख्या 18 में 14, पीठ संख्या 19 में 159 और पीठ संख्या 20 में 73 वादों का निष्पादन किया गया.
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न वादों का हुआ निष्पादन.
महिला पुलिस बल की तैनाती के बाद बनेगा कैट भवन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement