कुछ बैंक शाखाओं में ग्राहकों ने हंगामा किया, तो एक जगह उचक्के हाथ भी साफ कर गये. खलीफाबाग चौक के पास स्थित यूनाइटेड बैंक में पैसे जमा करने गयी महिला के थैले को ब्लेड से काट कर उससे 24 हजार निकाल लिये गये.
चार बजे ही शटर बंद कर देने के कारण मारवाड़ी कॉलेज परिसर स्थित इलाहाबाद बैंक में हंगामा हो गया. वहीं जगदीशपुर में यूको बैंक में ग्राहकों ने कैश काउंटर तोड़ दिये.