23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदमपुर में महिला की जल कर मौत

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर जायसवाल टोला की रहने वाली महिला मनीषा की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गयी. सूजागंज में कॉस्मेटिक और स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले मिंटू जायसवाल की पत्नी मनीषा की जिस कमरे में जलने से मौत हुई है उस कमरे से केरोसिन की गंध आ […]

भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के दीपनगर जायसवाल टोला की रहने वाली महिला मनीषा की मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में जलने से मौत हो गयी. सूजागंज में कॉस्मेटिक और स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले मिंटू जायसवाल की पत्नी मनीषा की जिस कमरे में जलने से मौत हुई है उस कमरे से केरोसिन की गंध आ रही थी. मिंटू और उसके परिजन मनीषा की मौत के पीछे के कारणों पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. शुरुआती जांच के बाद पुलिस मनीषा की मौत को दहेज हत्या का मामला मान रही है.
दुकान से आया तो पता चला, मां घर पर थी पर पता नहीं चला : मिंटू ने बताया कि वह दुकान बंद कर रात लगभग सवा नौ बजे अपने घर आया. वेरायटी चौक के पास उसकी जायसवाल स्टोर के नाम से दुकान है. उसके साथ उसका छोटा भाई अमरेश उर्फ चिंटू भी उसके साथ आया. घर पर मिंटू के पिता राजेश जायसवाल और मां सुमित्रा देवी थीं. राजेश जायसवाल बोल और सुन नहीं सकते. पर मनीषा ऊपर के कमरे में जल कर मर गयी और घर पर मौजूद उसकी सास सुमित्रा को भी इसकी भनक तक नहीं लगी. मिंटू का कहना है कि वह अपने भाई के साथ घर लौटा तो वह घर में ऊपर के कमरे में गया जहां वह मनीषा के साथ रहता था. वह जब अपने कमरे में गया तो उसके अंदर से धुआं निकल रहा था. मिंटू का कहना है कि जब वह कमरे के अंदर गया तो देखा कि मनीषा पूरी तरह से जल चुकी थी, उसकी मौत हो गयी थी.
मंगलवार को ही मिंटू की दोनों बहनें लौटी थीं : मिंटू ने बताया कि उसकी जुड़वां बहनें छठ में आयी थीं. सुलतानगंज और तारापुर में रहने वाली उसकी दोनों बहनें मंगलवार को ही वापस गयी हैं. सवाल एक जरूर है कि ऐसा क्या हुआ जो मिंटू की बहनों के जाते ही उसकी पत्नी मनीषा की जल कर मौत हो गयी.
तीन बजे दिन में मिंटू का भाई टिफिन लेकर दुकान गया था : मिंटू ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह दुकान जा रहा था तो उसकी पत्नी मनीषा ने उसे नाश्ता बना कर दिया था.
उसके भाई अमरेश ने बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे वह घर आया था और मनीषा ने ही दोपहर का खाना बना कर टिफिन दिया था. वही टिफिन लेकर अमरेश दुकान पर गया था. यहां भी सवाल उठता है कि जब सारी चीजें ठीक चल रही थीं तो मनीषा आत्महत्या कैसे कर सकती है. मिंटू ने बताया कि उसकी पत्नी लगभग दो महीने समस्तीपुर के बहादुरपुर में अपने मायके में रहने के बाद दुर्गापूजा के दशमी के दिन भागलपुर आयी थी.
फोन पर बात नहीं की : मंगलवार को सुबह लगभग दस बजे मिंटू दुकान गया. रात में लगभग सवा नौ बजे वह घर वापस आया. मिंटू से जब पूछा गया कि दिन भर में मनीषा से कितनी बार बात की तो उसने बताया कि मंगलवार को उसने दिन भर में एक बार भी मनीषा को कॉल नहीं किया. जांच का विषय है कि मिंटू दिन में कभी भी मनीषा को कॉल नहीं करता था.
उठ रहे कई सवाल
जिस कमरे में मनीषा की मौत हुई. उस कमरे में काेई घुसा था. जिसने मनीषा के शव के पास से कोई सामान उठाया और खिड़की की तरफ गया है. कमरे में आग लगने की वजह से पूरे कमरे में राख और काला धुआं फैला हुआ था. फर्श काला पड़ गया था. उस काले फर्श पर किसी चीज के वहां से उठाने की वजह से उतना ही फर्श साफ दिख रहा था. कमरे में पैरों के भी निशान हैं जो खिड़की की तरफ गया है. किसी चीज के उठाने की बात पर मिंटू ने कहा कि उसने कमरे से कुछ भी नहीं उठाया.
कमरे में एक ही जगह मनीषा रह गयी : आग लगने पर इधर-उधर क्यों नहीं भागी बड़ा सवाल है कि मनीषा जिस कमरे में मृत पायी गयी उस कमरे में काफी सामान जल चुके हैं. मनीषा भी कमरे के एक कोने में पड़ी मिली. वह वहीं पर जली है क्योंकि कुछ फर्नीचर भी वहां जले हुए हैं और कहीं भी ऐसा नहीं. सवाल है कि शरीर में आग लगने के बाद मनीषा इधर-उधर क्यों नहीं भागी.
दरवाजा तुरंत खुल गया, छत भी खुला है : मिंटू ने बताया कि जब वह दुकान से आया और कमरे से धुआं निकलते हुए देखा तो वह कमरे में घुसा. कमरे में जाने के लिए उसे दरवाजा को जोर से धक्का नहीं मारना पड़ा. उसने कहा कि दरवाजा सिर्फ सटा हुआ था. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर मनीषा ने आत्महत्या की होती तो उसने कमरा अंदर से जरूर बंद किया होता. पर ऐसा नहीं दिख रहा.
मां नहीं बन पाना कहीं एक कारण तो नहीं?: मिंटू ने बताया कि उसकी शादी के लगभग ग्यारह महीने हो चुके थे. मनीषा मां नहीं बन पा रही थी. उसने बताया कि मनीषा मां नहीं बन पा रही थी तो उसका इलाज भी डॉक्टर के यहां चल रहा था. क्या इससे संबंधित कोई मामला तो नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें