जगदीशपुर : प्रखंड की शिक्षा व्यवस्था बिना बीईओ कारण एकदम से चरमरा गयी है. बीआरसी का कार्य एकमात्र बीआरपी, लेखापाल व एक आदेशपाल के भरोसे चल रहा है. बीआरसी के आदेशपाल का भुगतान नहीं होने के कारण उसकी स्थिति दयनीय हो गयी है. बीच मे जब कुछ समय के लिये सबौर के बीइओ को जगदीशपुर का प्रभार मिला था तो लगा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा. लेकिन, एक माह तक प्रभार में रहने के बाद ही उनकी प्रतिनियुक्ति रद्द हो गयी.
बीइओ की अनुपलब्धता के कारण स्कूल व शिक्षा व्यवस्था की निगरानी नहीं हो पा रही है. जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिये अनुमति की आवश्यकता है वो अनुमति नहीं ले पा रहे हैं. शिक्षकों व आदेशपाल के बकाये वेतन भुगतान का कार्य लंबित है. बीईओ के आभाव मे ना तो लोक शिकायतों के पत्रों का निष्पादन हो पा रहा है और ना ही कोई विभागीय सूचना ही प्रेषित हो पा रही है. नये विद्यालय शिक्षा समिति का गठन भी अभी बीईओ गैर मौजूदगी के कारण नहीं हो पा रहा है. अभी भी पुराना शिक्षा समिति से ही कार्य संपादित हो रहा है.