फुलवरिया : फुलवरिया थाना क्षेत्र के बालेपुर गांव में दहेज के लिए महिला को जला कर हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को हिरासत में ले लिया है. मृतक महिला बालेपुर गांव के विनोद प्रसाद की पत्नी 23 वर्षीया रानी देवी बतायी गयी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव की रानी देवी की शादी होने के बाद से दहेज के लिए ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप परिजनों ने लगाया है.
बुधवार की सुबह परिजनों को महिला को जला कर मारने की सूचना मिली. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मृतका के परिजनों ने दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लाया. पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को दाह-संस्कार के लिए शव को सौंप दिया गया. घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के मुताबिक मृतक महिला के पति, सास, ससुर और ननद पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप मायके वालों ने लगाया है. हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.