नगर विकास विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी लेंगे हिस्सा
Advertisement
स्मार्ट सिटी को ले एसपीवी की बैठक कल
नगर विकास विभाग के सचिव स्तर के अधिकारी लेंगे हिस्सा भागलपुर : स्मार्ट सिटी को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये एसपीवी बोर्ड के पदाधिकारी की चार नवंबर की बैठक में कई बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. इस बैठक में एसपीवी के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त, सीइओ सह […]
भागलपुर : स्मार्ट सिटी को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. स्मार्ट सिटी के लिए बनाये गये एसपीवी बोर्ड के पदाधिकारी की चार नवंबर की बैठक में कई बड़े फैसले लिये जा सकते हैं. इस बैठक में एसपीवी के चेयरमैन सह प्रमंडलीय आयुक्त, सीइओ सह नगर आयुक्त व बोर्ड के सदस्य के रूप में जिलाधिकारी, एसएसपी और मेयर भी बैठक में शामिल होंगे.
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. इस बैठक में सबसे बड़ी बात यह है कि पटना से नगर विकास विभाग के सचिव स्तर के पदाधिकारी भी बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक निगम सभागार में होने की संभावना है. अगर यहां बैठक नहीं हुई तो प्रमंडलीय आयुक्त सभागार में यह बैठक होगी. बैठक में शहर की ट्रैफिक व्यव्स्था पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
इसके अलावा ड्रेनेज, सड़क के चौड़ीकरण को लेकर भी निर्णय लिये जायेंगे. स्मार्ट सिटी की योजना पर काम करने के लिए देश की नामी-गिरामी कंपनियों को काम दिया जायेगा. दिल्ली, मुंबई, गुड़गांव, कोलकाता की कंपनियों को स्मार्ट सिटी के कार्य के लिए बुलाया जायेगा.
विभागीय प्रतिनिधि नामित
भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के शेयर होल्डर व बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्य के रूप में विभागीय प्रतिनिधि के रूप में नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल को नामित किया गया है. इस संदर्भ में विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र जारी कर दिया है.
चार नवंबर को स्मार्ट सिटी को लेकर एसपीवी की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में कई बड़े निर्णय लिये जायेंगे. एसपीवी के चेयरमैन की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. अब स्मार्ट सिटी के कार्य में तेजी लाया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, सीइओ, एसपीवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement