21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने थाने को घेरा

कदवा हत्याकांड. अपराधियों ने की फायरिंग, िवरोध में पूर्व मुिखया पति की हत्या के बाद कदवा में अशांति हटाया गया था कैंप ढोलबज्जा : कोसी पार कदवा गांव के जंगली टोले में अपराधियों ने दीपावली की रात दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने दीपावली की रात करीब 8:30 बजे कदवा ओपी थाने […]

कदवा हत्याकांड. अपराधियों ने की फायरिंग, िवरोध में

पूर्व मुिखया पति की हत्या के बाद कदवा में अशांति
हटाया गया था कैंप
ढोलबज्जा : कोसी पार कदवा गांव के जंगली टोले में अपराधियों ने दीपावली की रात दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की. आक्रोशित ग्रामीणों ने दीपावली की रात करीब 8:30 बजे कदवा ओपी थाने का घेराव किया. घेराव कर रहे ग्रामीण थानेदार व एसपी का विरोध कर पुलिस कैंप की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार एसपी व कदवा थाने की लापरवाही से ही कई लोगों की अपराधियों ने हत्या कर दी है. किसान गौरी मंडल की हत्या के बाद वहां पुलिस कैंप दी गयी थी. गोला टोला कदवा में बीते शुक्रवार की रात कमलेश्वरी भगत की हत्या अपराधियों ने कर दी, तो यही से पुलिस कैंप उठा वहां दे दिया गया है.प्रदर्शन कर रहे बसंत मंडल, रमोतार मंडल, हीरालाल शर्मा आदि ग्रामीणों ने कहा कि मांग पूरी नहीं हुई, तो आंदोलन तेज किया जायेगा.
इसकी जानकारी नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा को देने पर कुछ लोगों को आज सुबह नवगछिया बुलाया. उन्होंने रामसू मंडल, अरविंद कुमार व भूमि मंडल को आश्वासन दिया कि दो दिन बाद पुनः आपलोगों को दो महीने के लिए पुलिस कैंप दे दिया जायेगा. गोला टोला कदवा में कमलेश्वरी भगत की हत्या के शोक में पूरे गांव के लोगों ने दिपावली नही मनायी. गांव में सन्नाटा पसरा था. मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने बताया शव का दाह संस्कार करके करीब साढे सात बजे आया, तो सुरक्षा गार्ड बोला थोड़ा फ्रैश होकर आते हैं और वह अगले दिन 1:30 बजे आया. जब 12 बजे तक किसी को नहीं देख इसकी शिकायत एसपी पंकज सिन्हा से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें