17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगे जयकारे, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

काली पूजा. जिले में िवभिन्न जगहों पर मंदिरों व पंडालों में उमड़ा आस्था फैलाव सुलतानगंज, नवगछिया व एकचारी में मां काली की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु. काली पूजा आस्था,श्रद्धा के साथ पूरे जिले में मनाया गया. कई प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को किया गया. सुलतानगंज : काली पूजा आस्था,श्रद्धा के साथ पूरे प्रखंड में हुई. […]

काली पूजा. जिले में िवभिन्न जगहों पर मंदिरों व पंडालों में उमड़ा आस्था फैलाव

सुलतानगंज, नवगछिया व एकचारी में मां काली की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु.
काली पूजा आस्था,श्रद्धा के साथ पूरे जिले में मनाया गया. कई प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार को किया गया.
सुलतानगंज : काली पूजा आस्था,श्रद्धा के साथ पूरे प्रखंड में हुई. कई प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया गया, जबकि कई अन्य प्रतिमाओं का विसर्जन दो नवंबर तक होने की बात बतायी गयी. नगर के दुधैला- बैकटपुर, जहांगीरा, बाथ, मोहद्दीपुर, महेशी,
अबजूगंज,कोलगामा, उधाडीह, मिरहट्टी, पुरानी दुर्गा स्थान, नयी दुर्गा स्थान, गनगनिया,सीतारामपुर, मसदी व पत्थर वाली काली स्थान में दर्शन व पूजन को लोगों की पूरी भीड़ देखी गयी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय था. कई पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. मुरारका कॉलेज रोड स्थित वैष्णवी काली पूजा समिति के कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ देर रात तक थी.
भाई की कलाई पर बहन आज बांधेगी रक्षा कवच
भारी सुरक्षा के बीच बम काली की प्रतिमा विसर्जित
अकबरनगर के छिट श्रीरामपुर कोठी में बम काली की प्रतिमा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को विसर्जन कर दी गयी. भक्तों की काफी भीड़ मां काली के दर्शन को उमड़ी थी. लगभग 51 पाठा की बलि दी गयी. प्रतिमा की एक झलक पाने के लिए भक्त आतुर थे. सुरक्षा व्यवस्था की कमान थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह, अंचल इंस्पेक्टर ललन शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद थे. थाना क्षेत्र में दीपावली हर्षोल्लास मनी. लोगों ने पटाखा छोड़ते हुए एक-दूसरे के यहां जाकर दीपावली की शुभकामना दी.
मां काली की प्रतिमा का देर शाम हुआ विसर्जन
नवगछिया के बमकाली मंदिर व भगत पट्टी स्थित काली मंदिर में स्थापित प्रतिमा का सोमवार को विसर्जन किया गया. इस दौरान माता की प्रतिमा को पूरे नवगछिया बाजार में घुमाने के बाद स्थानीय पोखर में विसर्जित किया गया. इस दौरान नवगछिया बाजार के भक्तों के जयकारे से पूरा बाजार भक्तिमय हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें