17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवानीपुर में भक्ति जागरण

नवगछिया : मां कालिका जागरण समिति भवानीपुर के तत्वावधान में दीपावली की रात में भक्ति जागरण हुआ. संयुक्त रूप से नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल विधायक गोपालपुर, चंद्रेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद जिला अध्यक्ष, त्रिपुरारि कुमार भारती, युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभी मुख्य अतिथियों […]

नवगछिया : मां कालिका जागरण समिति भवानीपुर के तत्वावधान में दीपावली की रात में भक्ति जागरण हुआ. संयुक्त रूप से नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल विधायक गोपालपुर, चंद्रेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद जिला अध्यक्ष, त्रिपुरारि कुमार भारती, युवा जदयू जिलाध्यक्ष ने फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सभी मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण प्रह्लाद झा, राकेश झा, श्री किशोर झा, कैलाश यादव ने किया.

त्रिपुरारि कुमार भारती ने विधायक से मंदिर परिसर के बाहर शौचालय, रंगमंच, दंगल मंच और सामुदायिक भवन बनवाने की मांग की. चंद्रेश्वरी प्रसाद सिंह ने भी नगर पंचायत से भवानीपुर को कई योजनाओं से जोड़ने का आश्वासन दिया. विधायक ने चारों मांगों को पूरा करने का वादा किया. मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के अलावा कमेटी के अध्यक्ष व मंच संचालक विश्वास झा, अभिषेक कुमार इशु, रितेश कुमार ठाकुर, सोनू जी, मोनू जी, बमबम, शुभम, मधुशेखर, अमर का सहयोग सराहनीय रहा. भवानीपुर के मुखिया दीपक शर्मा भी मौजूद थे. जैसे ही दीपक मिश्रा ने गणेश वंदना गीत का प्रारंभ किया, दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. संध्या मिश्रा ने छठ गीत केलवा के पात पर गा कर कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

रातभर चली जुआरियों की चाल
दीपावली की रात और उसके बाद की रात कहलगांव के दर्जनों स्थानों पर जुआरियोें की चाल चलती रही. सभी जुआरी रात ही नहीं दिन में भी अपनी ड्यूटी पर बेखौफ जमे रहे. जगह-जगह पुलिस की नजरों से बच कर या पुलिस को नजराना देकर जुआ खेलने की पूरी छूट की अनुमति पाकर जुआरी जुआ खेलने में लगे रहे. एक अनुमान के मुताबिक कहलगांव के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कुल मिलाकर 20 करोड़ रुपये का जुआ हुआ. वैसे तो दुर्गापूजा की अष्टमी जगाने के साथ ही जुआ का खेल शुरू हो जाता है,
जो छठ पर्व तक चलता है. चल जाते हैं जाली नोट. जुआ के दौरान जुआरियों द्वारा धड़ल्ले से नकली नोटों को चलाया जाता है. सभी का ध्यान जीतने और हारने पर रहता है. वह यह समझ ही नहीं पाते कि यह नोट नकली है या असली. कई बार पकड़ाने के बाद जुआरियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस बार हजार रुपये के जाली नोट, बाजार में आये नकली के सिक्के जमकर दावं पर लगे.
मां काली की पूजा : शाहकुंड प्रखंड क्षेत्र में मां काली का दर्शन कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की व मन्नतें मांगी. भक्तों में मां के दर्शन को ले खासा उत्साह था. क्षेत्रीय विधायक सुबोध राय ने शाहकुंड, हाजीपुर, बंधाव, किशनुपर, अमखोरिया सहित अन्य गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की. विधायक ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मां काली का दर्शन कर पूजा की. मौके पर प्रमुख रीना कुमारी, जदयू के संगठन सचिव रामविलास सिंह, सजौर के पंसस दिवाकर राय आदि साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें